रूण फखरुद्दीन खोखर
ग्रामीणों ने उपखंड अधिकारी के नाम सौंपा ज्ञापन, पानी निकासी की मांग की
रूण-गांव रूण में इन दिनों स्टेट हाईवे 39 का काम चल रहा है और इसी सड़क से खजवाना साइड की तरफ एक कच्चा मार्ग जाजंड़ों का बास और जाटावास और गांव के अन्य मोहल्लों की तरफ जाता है, मगर सड़क निर्माण के दौरान स्टेट हाईवे की ऊंचाई ज्यादा हो गई, इस वजह से बरसात का पानी आगे नहीं जा पा रहा है ऐसे में लगभग 100 फीट की लंबाई में पानी वहीं पर ठहर गया है,
इस वजह से आसपास के घर और बाड़े और दुकानों में आना जाना मुश्किल हो गया है, ग्रामीणों ने इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए मूंडवा उपखंड अधिकारी के नाम एक ज्ञापन शुक्रवार को सौंपा और तहसीलदार को भी अवगत कराया और इस समस्या का हल निकालने की मांग की । ग्रामीण कालूराम घासल, सुरेश घासल, गोपी किशन खारड़ा, रमजी राम डूकिया,सहदेव राम जाजड़ा ,भंवरूराम मिस्त्री, पहलाद नराधनियां, राधा किशन सहित काफी ग्रामीणों ने ज्ञापन में बताया कि बरसात होने पर पिछले 5 दिनों से यह पानी इस मार्ग पर पड़ा हुआ है और आसपास के पक्के मकानों और दीवारों में दरारें आ सकती है और दुकान और मकान क्षतिग्रस्त होने पर गिर भी सकते हैं
इसीलिए प्रशासन को इन्होंने अवगत कराते हुए ग्रामीणों की समस्याओं को मदै नजर रखते हुए उचित जल निकासी की मांग की है। उन्होंने बताया कि पानी भराव की वजह से बाड़े में पालतू जानवर भी आ और जा नहीं पा रहे हैं और पशुपालकों को बेहद परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
इनका कहना है
ज्ञापन और ग्रामीणों की समस्या को मध्य नजर रखते हुए हमने हाथों-हाथ हल्का पटवारी को मौके पर मौका रिपोर्ट के लिए भेज दिया है और पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को भी अवगत करा दिया है और जल्दी ही समस्या का समाधान होगा।
मनीराम खिचड़
तहसीलदार मूंडवा