[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

तेज बारिश से हुआ जर्जर मकान और मेघगर्जन से घिरा गरीब का आशियाना


रूण फखरुद्दीन खोखर

रूण- निकटवर्ती गांव नोखा चांदावता में पिछले तीन-चार दिनों से तेज बारिश और तूफानी हवा का दौर जारी है, और यहां गुरुवार रात्रि में भी बरसात हुई, ऐसे में शुक्रवार दोपहर 2 बजे मेघ गर्जन होने पर एक गरीब का आशियाना ढह गया, गनीमत यह रही कि इस दौरान यह परिवार घर के अंदर ही पीछे वाले बड़े कमरे में बैठे हुए दोपहर का खाना खा रहे थे और अचानक तेज आवाज के साथ घर के आगे का हिस्सा ढह गया, आनन-फानन में चिल्लाते हुए घर वाले बच्चों को लेकर बाहर की और भागे,

वही सूचना मिलते ही जागरूक ग्रामीण गजेंद्र सेन ने हाथों-हाथ मेड़ता उपखंड अधिकारी पूरणकुमार सेन सें फोन पर बात की और उन्होंने तुरंत हल्का पटवारी रामभरोस को मौका रिपोर्ट तैयार करने के लिए भेजा और सूचना प्राप्त होते ही पंचायत समिति सदस्या सरोज रियाड़ भी नायकों की ढाणी पहुंची, और परिवार को ढांढस बंधाया, इन्होंने बताया सरवन पुत्र हरलाल नायक का पक्का मकान गिर गया जिसके मलबे के नीचे इस गरीब परिवार का घरेलू सामान दब गया और एक बकरी के ऊपर मलबा घिरने से पैर टूट कर घायल हो गई,

मकान मालिक ने बताया कि एक बड़ा कमरा जो अठारह पट्टियों का बना हुआ था और इतना ही बड़ा एक बरामदा था जिसमे पंद्रह पट्टी का पानी का हौद भी बना हुआ था, जिसकी सारी पटीयां टूट कर पानी में गिर गई, मौके पर उपस्थित काफी संख्या में ढाणीवासियों ने बताया इस परिवार पर प्राकृतिक आपदा आ पड़ी हैं, वही अपने घिरे हुवे आशियाने को देखकर महिलाएं और बच्चे बुरी तरह रो रहे थे ।



*पिछले साल भी क्षतिग्रस्त हुआ था यह मकान*

ग्रामीणों ने बताया कि यह मकान पिछले साल भी बरसात में जर्जर हो गया था और क्षतिग्रस्त होने पर इसको रिपेयरिंग भी करवाया गया, मगर इस साल यह बारिश को सहन नहीं कर पाया और गिर गया, वही प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आज गिरे हुए मकान के ऊपर जंगली जीव जिसको स्थानीय भाषा में फूंगयड़ा कहते हैं, वह अपने जोड़े को ढूंढता नजर आ रहा था, शायद इसका जोड़ा बिजली गिरने से मर गया होगा, बुजुर्गों का मानना है कि इस जंगली जीव पर हमेशा आकाशीय बिजली गिरती है और आज भी इसी जीव की वजह से बिजली गिरी होगी और यह मकान गिर गया, गौरतलब है कि 2 दिन पहले भी भटनोखा गांव में भी ऐसे ही जंगली जीव की वजह से एक ट्रांसफार्मर पर आकाशीय बिजली गिरी थी।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]