[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

उप खंड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन, साहिल का फूंका, पुतला निकाली रैली।


के के ग्वाल जी नाथद्वारा

दिल्ली का साक्षी हत्याकांड:- अभाविप ने उग्र प्रदर्शन कर हत्यारे की फाँसी की मांग

नाथद्वारा (कृष्ण कांत) अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से शुक्रवार को दिल्ली के साक्षी हत्याकांड की घटना को लेकर उपखंड मुख्यालय नाथद्वारा पर प्रदर्शन कर राष्ट्रपति के नाम उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।नगर मंत्री मिहिर सनाढ्य ने बताया की एबीवीपी की छात्रा कार्यकर्ताओं द्वारा बस स्टैंड पर अपराधी साहिल का पुतला फूंका गया।

व कार्यकर्ताओं द्वारा रैली के रूप में उपखंड कार्यालय पहुंचकर उपखंड अधिकारी की निजी सहायक को ज्ञापन सौंपा गया। चित्तौड़ प्रान्त कार्यकारिणी सदस्य मंगल सिंह चौहान ने युवा तरुणाई को संबोधित करते हुए बताया कि दिल्ली के अन्दर नाबालिग साक्षी की साहिल नामक युवक ने उसे बेहरमी से चाकू से गोद दिया और पत्थर से उसका सिर भी कुचल दिया। इस जघन्य अपराधी को समाज में रहने का कोई हक नहीं है। इस अवसर पर जिला समिति सदस्य निलेश पालीवाल, कुम्भलगढ़ नगर मंत्री करण सिंह सोलंकी, नगर सह मंत्री स्नेहा कुमावत, सह मंत्री आदित्य शर्मा, भाविका अहीर, मित गौर, सुरेंद्र कित्तावत, युग प्रताप चौहान, अनमोल शर्मा, निशा गोरवा, अर्जुन सिंह डोडिया, मेघांश सनाढ्य, यश सनाढ़्य, प्रथम मेहता, आदित्य प्रजापत, ख़ुशवंत सिंह, भवराज सिंह चौहान, हनी चौहान, अजयपाल सिंह चुण्डावत, संजना कुंवर, विशाखा सुथार, दिशा माली, हिम्मत कंवर चौहान, सोनिया जैन, कुमकुम हरिजन राजवीर कुठवा सहित संग़ठन के सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]