(दीपेन्द्र सिंह राठौड़) पादूकलां । माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान अजमेर द्वारा शुकवार को माध्यमिक परीक्षा परिणाम घोषित किया गया । जिसमे ग्रामपंचायत बग्गङ के रा उ मा विद्यालय बग्गङ के छात्र राहुल राव पुत्र प्रहलाद राम निवासी धामणिया ने 92.33 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय एवं परिवार का नाम रोशन किया।
प्रधानाचार्य भगवती प्रसाद शर्मा ने बताया कि विद्यालय में कक्षा 10 का परीक्षा परिणाम 97.50 प्रतिशत रहा।