वल्लभ सम प्रदाय कि प्रधान पीठ के तिलकायत महाराज श्री एवं श्री विशाल बावा परिवार सहित श्रीजी प्रभु के स्नान यात्रा की सेवा में पधारे।

रिपोर्ट के के ग्वाल नाथद्वारा

ज्येष्ठाभिषेक स्नान के लिए परम्परागत रूप से बावड़ी से भरेंगे जल । इस अवसर पर ठाकुर जी को लगेगा सवा लाख आम का भोग

केसर युक्त जल से कराया जाएगा ठाकुर जी को स्नान। इस अवसर पर हजारों वेष्णवो की आने की संभावना को देखते हुए दर्शन व सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम जाम।



.

नाथद्वारा ,(कृष्ण कांत ग्वाल) वल्लभ सम प्रदाय कि प्रधान व पुष्टिमार्गीय प्रधान पीठ प्रभु श्रीनाथ जी के मंदिर में हर वर्ष की भाती इस वर्ष भी.04/06/2023 रविवार को श्रीजी प्रभु के जेष्ठाभिषेक स्नान (स्नान यात्रा) मनोरथ हर वर्ष की भाती इस वर्ष भी तिलकायत श्री एवं श्री वल्लभ कुल परिवार के सदस्यों में श्रीमती राजेश्वरी बहूजी, श्रीमती दीक्षिता बहू जी, श्रीलाल बावा, आराध्या बेटी जी 2/6/2023को नाथद्वारा पधारे! इस अवसर पर उनकी अगवानी एवं स्वागत श्रीनाथजी मंदिर के अधिकारी श्री सुधाकर उपाध्याय, मंदिर मंडल सीईओ श्री जितेंद्र ओझा, श्रीनाथजी मंदिर के सहायक अधिकारीअनिल सनाढ्य तिलकायत लीलाधर गिरीश व्यास, मंदिर के पंड्या परेश नागर,, कैलाश , वीरेंद्र, भावेश सनाढ्य श्रीनाथ गार्ड के जवान सहित ब्रजवासी सेवा वाले मंदिर सेवा कर्मी एवं वैष्णव जन उपस्थित थे!

जानकारी प्राप्त करने पर कोठडी वाले चिराग साचीहर ने बताया के शनिवार को श्रृंगार दर्शन के पश्चात तिलकायत श्री एवं श्री विशाल बावा साहेब श्रीनाथजी प्रभु के बड़े मुखिया इंद्रवर्दन गिरनरा, प्रदीप साचिहर लाडले लाल प्रभु के मुखिया भगवान दास जी व घनश्याम साची हर एवं भीतरिया आदि सेवकों के साथ श्रीजी प्रभु के भीतर की बावड़ी से प्रभु के स्नानके लिए स्वर्ण कलश में होने वाले जेष्ठा भिषेक स्नान का जल भरकर लाएंगे तथा जल का अधिवासन केसर, चंदन, गुलाब जल, बरास आदि सुगंधित एवं शीतल पदार्थों से जल का अधिवासन करेंगे! जिनके दर्सनार्थ के लिए प्रातः से ही सेकडो की तादात में वैष्णव जन का सैलाब उमड़ागा जिसको लेकर मंदिर प्रशासन द्वारा विशाल बावा साहब के दिशा निर्देश मे दर्शन व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे जिसके चलते सभी वेष्ण्व जन को दर्शन लाभ मिल सके व इस अवसर पर परंपरा अनुसार भोग के रूप में सवा लाख आमों का भोग लगाया जाएगा !

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer