के के ग्वाल जी नाथद्वारा
नाथद्वारा( कृष्ण कांत) जयपुर में आयोजित कार्यक्रम जिला सर्वेक्षण युनिट आईडीएसपी राजसमन्द ने ईन्टरग्रेड हेल्थ इन्फरमेषन प्लेटफार्म रियल टाईम पोर्टल पर एन्ट्री कर राजस्थान में प्रथम स्थान प्राप्त किया उक्त कार्यक्रम में श्री राजेन्द्र रत्नु आईएएस कार्याकारी निदेषक एनआईडीएम एवं एमएचए भारत सरकार, श्री पूर्ण चन्द्र किषन आईएएस सचिव आपदा प्रबन्धन राहत एवं नागरिक सुरक्षा विभाग राजस्थान सरकार, डॉ. हिमांषु चौहान संयुक्त निदेषक एवं प्रभारी अधिकारी आईडीएसपी, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार, डॉ. रविप्रकाष माथुर निदेषक (जन स्वा) चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवायें राजस्थान जयपुर, डॉ. रवि प्रकाष शर्मा निदेषक (एड्स), डॉ. रवि प्रकाष स्टेट नोडल अधिकारी आईडीएसपी डॉ. दिपा मीणा स्टेट ऐपिडोमोलोजिस्ट द्वारा जिला सर्वेक्षण युनिट में डॉ0 जिनेश सैनी उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी राजसमन्द श्री हरीश कुमार ऐपिडोमोलोजिस्ट एवं श्री मोहित शौरी जिला डाटा मेनेजर आईडीएसपी को ट्राफी एवं सर्टीफिकेट दिया
आईडीएसपी का कार्य कोविड-19 महामारी मे भी उत्कृष्ट रहा है आईडीएसपी कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के नेतृत्व में प्रांभिक चेतावनी संकेतो का पता लगाने के लिए महामारी प्रवण रोगों के लिये विकेंद्रीकृत राज्य आधारित निगरानी प्रणाली की स्थापना करके जिले में रोग निगरानी को मजबूत करना है ताकि जिले में स्वास्थ्य चुनौतियों के जवाब में समय पर और प्रभावी सार्वजनिक स्वास्थ्य सेवायें दी जा सकें। आईएचआईपी पोर्टल में प्रत्येक स्वास्थ्य केन्द्र स्तर से स्वास्थ्य कार्यकर्ता द्वारा दैनिक रूप से फार्म एस में मोबाईल एप के द्वारा बुखार के रोगियों एवं अन्य रोगियों की एन्ट्री की जाती है एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जिला चिकित्सालय द्वारा दैनिक रूप से फार्म पी एवं एल में ऐन्ट्री की जाती है