फुलेरा (दामोदर कुमावत)
सांभर-फुलेरा को जिला नही बनानेऔर दूदू को जिला बनाने की घोषणा के बाद जन प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात जिला बनाने की मांग को पुनर्विचार के लिए कहा। इस पर मुख्यमंत्री ने आश्वासन देते हुए कहा कि फुलेरा सांभर की जनता के साथ अन्याय नहीं होगा ।परंतु दूदू में कार्यालय व अधिकारी नियुक्त करने पर फुलेरा सांभर की जनता में रोष व्याप्त हो गया।
इसको लेकर शुक्रवार को सांय 4:00 बजे भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष दीनदयाल कुमावत डीडी ने एक प्रेस वार्ता कर पत्रकारों को बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा जिलों की घोषणा में सांभर फुलेरा को जिला नही बनाकर दूदू ग्राम पंचायत को जिला बनाकर फुलेरा क्षेत्र को दूदू जिले मे सम्मिलित करने के विरोध मे सांभर, फुलेरा ,नरेना रेनवाल सहित जोबनेर की आक्रोशित जनता आगामी 18 जून को राष्ट्रीय राजमार्ग के मोखुम पुरा को जाम करेगी ।यह जानकारी भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष एव समाज सेवी दीनदयाल कुमावत ने कस्बे मे प्रेसवार्ता के दोरान दी ।
इस से पूर्व राज्य सरकार के मंत्री के साथ 10 जनों का प्रतिनिधिमंडल राज्य के मुख्यमंत्री गहलोत से मिले इस पर उन्होंने सांभर फुलेरा की जनता के साथ न्याय करने का आश्वासन देते हुए कहा कि इस पर पुनर्विचार कर व्यवस्था की जाएगी परंतु पिछले दिनों दूदू जिला घोषित के बाद कार्यालय, आरटीओ, विशेषाधिकारी नियुक्त करने के बाद चर्चाएं आम हुई कि फुलेरा सांभर को दरकिनार कर दूदू को ही जिला बनाए रखा जाएगा इसके विरोध में सांभर, फुलेरा, नरेना व रेनवाल क्षेत्र की अनेक ग्राम पंचायतों के जनप्रतिनिधि, आमजन ,महिलाएं व युवाओं सहित दूदू जिले का विरोध करते हुए सांभर फुलेरा को जिला बनाने के लिए जो भी संघर्ष किया जाए तत्पर है,
उन्होंने बताया की फुलेरा और सांभर दोनों नगर ऐतिहासिक हैं फुलेरा देश ही नहीं विश्व का सबसे बड़ा उद्योग भारतीय रेल का जंक्शन है जहां से राज्य ही नहीं देश की राजधानी और महानगरों को यहां की रेल लाइन जोड़कर आवागमन सुचारू रखती है दूसरा सांभर भी ऐतिहासिक स्थल है जहां पौराणिक और ऐतिहासिक धरोहर आज भी अपनी ख्याति बनाए हुए हैं। जबकि दूदू किसी भी मायने में जिले की परिधि में नहीं है वही फुलेरा सांभर क्षेत्र में 4 नगरपालिकाएं हैं आवागमन के साधन है विकसित क्षेत्र है शिक्षा के संसाधन है।। दूदू जिले मे सम्मिलित करने के विरोध मे सांभर, फुलेरा ,नरेना रेनवाल सहित जोबनेर की आक्रोशित जनता आगामी 18 जून को राष्ट्रीय राजमार्ग के मोखुम पुरा को जाम करेगी । इस अवसर पर पुर्व पालिकाध्यक्ष रतन राजोरा,पालिका प्रतिपक्ष नेता संजय पारीक, पुर्व पार्षद सुरेश सैनी,मनोहर राजावत उपस्थित थे ।