मेड़ता सिटी, समाज सेवा के क्षेत्र में अग्रणी रहने वाली संस्था ऑल मुस्लिम चैरिटेबल सोसायटी की ओर से होटल वैभव श्री में मेड़ता निवासी पुजारी भगवतीलाल शर्मा की पुत्री डॉ मुदिता शर्मा का भारतीय सिविल सेवा में चयन होने पर समारोह पूर्वक आयोजन कर अभिनंदन किया गया ।
सोसायटी के संयोजक शौकत अली भाटी ने बताया कि मेड़ता वासियों के लिए फख्र की बात है कि डॉ मुदिता शर्मा का पहली बार मे यूपीएससी में सिविल सेवा परीक्षा में जनरल कैटेगरी में 381 वी रेंक प्राप्त कर नाम रोशन किया है इसलिए सोसायटी की ओर से माला, साफा पहनाकर कर चुनरी ओढ़ाकर स्मृति चिन्ह व बुक्का भेंटकर स्वागत किया गया साथ ही केक काटकर सभी का मुंह मीठा कराया गया । समारोह में भगवतीलाल शर्मा ने कहा कि मेड़ता में टेलेंट की कमी नही है समय की पाबंदी, दृढ़ इच्छाशक्ति के साथ लगन से पढ़ाई की जाए तो कोई भी मुकाम हासिल किया जा सकता है ।
डॉक्टर से आईएएस बनी मुदिता शर्मा ने अपना उद्धबोधन इस शेर के साथ शुरू करते कहा कि *हज़ार बर्क़ गिरे लाख आँधियाँ उट्ठें वो फूल खिल के रहेंगे जो खिलने वाले हैं* बच्चीयों का अगर परिवार साथ दे तो उन्हें कामयाब होने से कोई रोक नही सकता आगे कहा कि वो *भरा नही भावों से बहती जिसमें रसधर नही… वो ह्रदय नही पत्थर है जिसमे स्वदेश का प्यार नही…!* डॉ मुदिता ने सोसायटी की सराहना करते हुवे कहा कि आज के दौर में रक्तदान, कौमी एकता समाज सेवा के क्षेत्र में काम करना इतना आसान नही है मैं खुद रक्तदान कि मुहिम से जुड़ी हुवी हु पर्दे के पिछे बहुत मेहनत करनी पड़ती है ।
प्रोग्राम की शुरुआत तिलावते क़ुरआन से जमालुद्दीन शेख ने की वही स्वागत भाषण डॉ अकील वारसी ने दिया । मंच संचालन शौकत अली भाटी ने करते हुवे सोसायटी की गतिविधियों से अवगत कराया । कोषाध्यक्ष अहमद घोसी ने सभी का आभार जताते हुवे धन्यवाद ज्ञापित किया ।
इस मौके पर सोसायटी संरक्षक हाजी सरदार खान जोया, महासचिव अमजद खान केके, कोषाध्यक्ष अहमद घोसी, जैलर जय सिंह सिसोदिया, राजेश चौहान, आबिद अली चुड़िगर, हाजी अब्दुल जब्बार कुरैशी, हाजी मो. नसीर मोयल, सुलेमान खान डांगावास प्रोपर्टी डीलर, फरीद अजमेरी, निज़ामुद्दीन घोसी, पार्षद प्रतिनिधि जीशान कुरेशी, मास्टर अहमद अली मेड़ता रोड़, मोहम्मद जाकिर, छगनलाल शाह, मोहम्मद इमरान खान, सूफिया अंजुम,नियाज़ खान,रौनक अली ख़ान, मोइनुद्दीन ठाकर, मोहम्मद आसिफ, अब्दुल वहीद सोलंकी, कालू शाह सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे ।