लक्ष्मणगढ़ 3 जून। महात्मा ज्योतिबा फुले छात्रावास निर्माण समिति की यहां सैनी भवन में शनिवार को समिति के अध्यक्ष रामावतार सिंगोदिया की अध्यक्षता व उधोगपति भामाशाह समाजसेवी अनिल कुमार बागड़ी के मुख्य आतिथ्य में आयोजित मीटिंग में फुले छात्रावास निर्माण को लेकर जल्द ही भूमि पूजन कराने का निर्णय लिया।
मीटिंग में अब तक की गतिविधियों, आगे की रुपरेखा, सामाजिक, आर्थिक मुद्दों पर चर्चा परिचर्चा की गई तथा जयपुर में आयोजित समाज के महाकुंभ में भागीदारी निभाकर सफल बनाने का निर्णय लिया। मीटिंग में छात्रावास के लिए बेशकीमती जमीन निःशुल्क देने वाले भामाशाह विनोद गौड, दीपचंद कटारिया, संयोजक सज्जन कुमार बबेरवाल, फाइनेंस कंसल्टेंट झाबरमल सिंगोदया, दिल्ली प्रवासी मावलियो की ढाणी निवासी महावीर प्रसाद चुनवाल, अजमेर प्रवासी लक्षमनगढ निवासी किशोर चुनवाल, आसाम प्रवासी लक्षमनगढ निवासी अनिल मिटावा, मनोज गौड़ धाभाईयो की ढाणी,नथमल चुनवाल मावलियो की ढाणी, बुद्धिप्रकाश अलखपुरा, रामस्वरूप पीटीआई, जगदीश भभैवा, राकेश टांक, शिवप्रकाश राकसिया, मनीष गौड़, बाबूलाल गौड़,संजय सतरावला, मुकेश टांक, भागीरथ गौड़ राजेन्द्र बबेरवाल, प्रमोद गौड़, देवाराम सुईवाल, महावीर जाजम सहित समिति के पदाधिकारी सदस्य मौजूद थे। समिति के संयोजक बबेरवाल ने बताया कि छात्रावास की भूमि का नामांतरण ट्रस्ट के नाम हो गया है तथा पैन कार्ड भी ट्रस्ट के नाम जारी हो गया जबकि बैंक खाता पहले ही ट्रस्ट के नाम खुल चुका है। समिति के अध्यक्ष सिंगोदया ने बताया कि भूमि पूजन की कार्यवाही अतिशीघ्र किए जाने निर्णय लिया गया है । जैसे अतिशीघ्र ही मूर्त रुप दिया जायेगा। फाइनेंस कंसल्टेंट झाबरमल सिंगोदया ने धन्यवाद दिया।