[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

जयपुर ग्रामीण सांसद के कार्यक्रम रद्द, रेल हादसे पर जताया भारी दुख:बालाजी के किए दर्शन ।


फुलेरा ( दामोदर कुमावत) भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं जयपुर ग्रामीण सांसद कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ 3 जून को फुलेरा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम कचरोदा एवं फुलेरा नगर के श्री राम नगर में केंद्रीय मोदी सरकार की जन उपयोगी योजनाओं के लाभार्थियों से सीधा संवाद कार्यक्रम रखा गया था। परंतु 2 जून को सांय 7: बजे ओडिशा में हुए भीषण रेल दुर्घटना के बाद सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए गए

जबकि सांसद राठौड़ ने फुलेरा पहुंचकर कार्यकर्ताओं के बीच रेल हादसे परभारी दुःख जताया तथा कार्यकर्ताओं के साथ श्रीराम नगर स्थित बालाजी की बगीची मैं बालाजी के दर्शन किए।

इस मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता कैलाश नारायण साहू ने(अजमेरी गेट) रेलवे समपार फाटक पर आर यू बी बनाने के लिए स्थानीय व्यापारियों की ओर से ज्ञापन सौंपा इस पर सांसद राठौड़ ने वस्तुस्थिति देख कर समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया इस अवसर पर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष दीनदयाल कुमावत डीडी,

पूर्व चेयरमैन रतन राजौरा, पालिका प्रतिपक्ष नेता संजय पारीक, एड महेंद्र कुमावत, पूर्व पार्षद विजय पापटवान, सुरेश सैनी सांखला, प्रभु दयाल कुमावत, दिलीप सुरोलिया गिर्राजकुमावत, गोविंद सिंह बडगूजर, संजय वार्ष्णेय, प्रणव कयाल, देवीलाल कुमावत, रामअवतारमारवाल, भूपेंद्र गुप्ता, संजीव गुप्ता, एड निशांतशर्मा, दिनेशचौधरी, पवन नरायणिया, गुलाब कुमावत, शहीत भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]