रूण फखरुद्दीन खोखर
बुजुर्गों की मान्यता 7 दिन तक बरसात का रहता है असर
रूण- गांव रूण सहित कई गांवो में शनिवार शाम को दुर्लभ इंद्रधनुष दिखाई दिया जो ग्रामीणों के लिए कौतूहल का विषय रहा। प्राप्त जानकारी के तहत शाम को 4बजे के आसपास तेज आंधी का असर होने के साथ काले बादल भी घटाटोप छा गए मगर बरसात तो नहीं हुई,
ऐसे में आसमान में एक दुर्लभ नजारा देखने को मिला। ग्रामीणों ने बताया कि बरसात के मौसम में एक इंद्रधनुष तो दिखता रहता है लेकिन इस बार डबल इंद्रधनुष दिखाई दिया यह दुर्लभ नजारा कई ग्रामीणों ने देखा जो कौतूहल का विषय रहा, वही बुजुर्गों ने बताया कि एक इंद्रधनुष दिखाई देने पर 7 दिन तक बरसात का असर रहता है ऐसे में डबल इंद्रधनुष दिखने से क्या फायदा या नुकसान होगा यह भविष्य के गर्भ में है।
वही पिछले दो-तीन दिनों से रुक-रुक कर हो रही बरसात से अभी तक किसानों ने खेतों में खरीफ की बुवाई शुरू नहीं की है, क्योंकि गिलापन होने की वजह से खेतों के अंदर ट्रैक्टर भी नहीं जा पा रहे हैं ,ऐसे में किसान बरसात रुकने का इंतजार कर रहे हैं।
फिलहाल विक्रम संवत का जेठ का महीना आज उतर जाएगा ऐसे में जेठ महीने मैं इस बार किसान बाजरी नहीं बो सकेंगे वैसे एक पुरानी कहावत है *जेठ की बोई हुई बाजरी और मोबी बेटा* किस्मत वालों को ही मिलता है, इसलिए जेठ का महीना ज्यादा बरसात की वजह से हाथ से निकल गया है।