मूंडवा में हुआ अंगदान और देह दान कार्यक्रम


रूण फखरुद्दीन खोखर

सर्वोपरि दान देहदान और अंगदान: राकेश नारायण मुथा

रूण- अंगदान और देहदान जैसा कार्य मानवता के लिए एक साहसी कदम है।इस काम के लिए “लोग क्या कहेंगे ” की चिंता के साथ-साथ अहंकार, लोभ, ममता और इज्जत प्राप्ति की कामना से भी मुक्ति की हिम्मत चाहिए ।सच्चे अर्थों में सच का साथ ही मुक्ति है।

उक्त विचार मुंडवा के रुपम साहित्य एवं शिक्षा संस्थान मूंडवा के तत्वावधान में आयोजित दूसरा देहदान और अंगदान कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि साहित्यकार राकेश नारायण मुथा ने व्यक्त किये और स्वयं ने भी अंगदान हेतु पंजीकरण करवाया।विशिष्ट अतिथि डॉ शंकरलाल जाखड ने राजा शिवि और दधिची की परंपरा को पुनरुज्जीवित करने के काम की सराहना करते हुए स्वयं ने भी अंगदान पंजीकरण करवाया।विशिष्ट अतिथि रामप्रसाद मुंडेल नोखा चांदावता ,डॉ सहदेव चौधरी, डॉ रणवीर चौधरी, राधेश्याम गोदारा ने भी अंगदान पंजीकरण करवाया कर मिशाल पेश की।कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए न्यायमूर्ति बलदेव राम चौधरी ने भी अंगदान पंजीकरण करवाया और इसे मानवता के हित में बीज के रुप में अगली पीढ़ी को सौंपने का आह्वान किया।


डॉ रणवीर चौधरी ने अपनी मृत्यु के बाद हड्डियों को हरिद्वार नहीं ले जाने और मौसर नहीं करने की शपथ ग्रहण की।इस दूसरे अनूठे कार्यक्रम में कुल 30 जनों ने महादान किया।रामकिशोर फिडौदा, शिखा वैष्णव छाजोली,सुकन्या शर्मा भैरुन्दा,मांगी लाल कासणियां, माडी देवी रावों की ढाणी ने देहदान का संकल्प लिया।इसी क्रम में मोहन मारुका कुचेरा,माँगी लाल बेनिवाल नागौर,पतराम सिंवर सरदार शहर,रामनिवास बाँगडा फरडोद ,रुपकिशोर मुंडेल मूंडवा ,राकेश कुमार थोरी डीडवाना ,कंवरीलाल टांकला ,डॉ शंकरलाल जाखड नागौर,रामप्रसाद मुंडेल नोखा चांदावता ,महेन्द्र तिरदिया कुचेरा,रामनिवास जनाणा ,ओमप्रकाश मंडा ईग्यार,जेठाराम बागडिया नागौर,राधेश्याम गोदारा नागौर ,डॉ रणवीर चौधरी नागौर,डॉ सहदेव चौधरी नागौर,हेमलता कासणियां रावों की ढाणी ,पूजा लटियाल झुझंडा,राकेश नारायण मुथा जोधपुर,बलदेव राम चौधरी सैनणी,रामरतन सिंवर रुपाथल,रिडमल सिहाग आकला,भागीरथराम गिटाला लाडनू ,राजेन्द्र भाकल जनाणा और पंकज शर्मा डेगाना ने अंगदान पंजीकरण कर शपथ ग्रहण की।इस अवसर पर सैंकडों की संख्या में मातृशक्ति मौजूद रहीं ।

जुगल किशोर जोशी, दयानंद गेपाला, दिनेश मुंडेल, नृसिंह ईनाणियां, शोभाराम मारुका, हनुमान चोयल, प्रो सुरेन्द्र कागट,कैलाश कासणियां,सुखवीर ईनाणियां, कमल किशोर साहसी,सुखराम ईनाणियां,सुनील भांभू, ख्वाजा हुसैन, राधाकिशन सेवर, राकेश चौधरी, दरियाव चौधरी हरिराम धायल, महावीर काला, प्रो जगदीश झींझा, दामोदर सैन, भारमल मुंडेल,श्यामसुंदर फिडौदा,सतार खान कायमखानी,राधाकिशन भाकर, प्रेम प्रकाश बेडा,गोपाल शर्मा,महावीर सिंह,धीरेन्द्र सिंह,बनवारी मंडा, मुरली धर गौड और सांवरा राम बेडा सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक और शिक्षाविद् मौजूद रहे।इस अवसर पर चिकित्सा विभाग की पूरी टीम उपस्थित रही।संस्थान के अध्यक्ष जयराम सिंवर और डॉ राजकुमार अधिकारी ने सभी का आभार ज्ञापित किया।संचालन भँवरलाल कासणियां ने किया।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer