[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

भदोरा फिडर में तेज आंधी से एक डीपी और दो पोल टूट गए

रूण फखरुद्दीन खोखर

रविवार को लगभग 6 घंटे किया कार्य, बगैर बिजली रूण सिटी में ग्रामीणों को हुई परेशानी

विद्युत पोल लगाकर लाइन को अलग करने की मांग की

रूण-गांव रूण स्थित 132 जीएसएस सें जाने वाली 33 केवी लाइन से जुड़े हुए रूण सिटी, असावरी,धवा और भदौरा फीडर में शनिवार को आई तेज आंधी से दो पोल और एक डीपी टूट गई। वही तपती दोपहरी में लाइन का कार्य चलने की वजह से रूण सिटी के ग्रामीणों को भी बेहद परेशानी का सामना करना पड़ा।

कनिष्ठ अभियंता पवनकुमार कुमावत ने बताया शनिवार को कार्य हो नहीं पाया ऐसे में भदौरा लाइन के रात्रि में जंपर खोलकर असावरी और धवा जीएसएस को सप्लाई दे दी गई ,वही ठेकेदार प्रेमाराम के कार्मिकों ने श्रवण जांगिड़ , मोहन राम और चिमना राम के साथ रविवार को सुबह लगभग 11 से 5बजे तक रूण सिटी, धवा, असावरी गांवों की सप्लाई बंद रखकर नये पोल और डीपी को लगाकर सप्लाई को चालू किया। ऐसे में तेज गर्मी से ग्रामीणों को बेहद परेशानी का सामना करना पड़ा।


*परेशानी का कारण है यह*

जानकारी के तहत रूण 132 जीएसएस से 3 पोल तक रूण सिटी, असावरी ,भदौरा ,धवा की 33 केवी लाइन साथ में जाती है ,ऐसे में असावरी साइड की लाइन फाल्ट होने पर रूण सिटी को भी साथ में काट दिया जाता है, ग्रामीणों ने डिस्कॉम से मांग की है कि इस 132 जीएसएस से 3पोल तक साथ में जाने वाले तारों को अलग से 3 पोल लगाकर रूण सिटी और असावरी लाइन को अलग किया जा सकता है और असावरी साइड में लाइन फाल्ट होने पर रूण सिटी के ग्रामीणों को भुगतना नहीं पड़ेगा, ऐसे में मजबूरन कई बार असावरी साइड में काम चलने पर रूण सिटी को काटने से ग्रामीणों को बेहद परेशानी का सामना करना पड़ता है । वहीं रविवार को 6 घंटे तक विद्युत सप्लाई बंद रहने से विद्युत चालित व्यवसायी हाथ पर हाथ धरे बैठे रहे, ग्रामीणों ने इस लाइन को अलग करने की मांग की है ताकि रूण के ग्रामीणों को कोई परेशानी नहीं हो।



*नया पोल लगने तक ऐसे हो सकता है वैकल्पिक उपाय*

ग्रामीण मादाराम डूकिया और मीडियाकर्मी फखरुद्दीन खोखर ने सहायक अभियंता रामनिवास पिचकिया और उच्च अधिकारियों को दूरभाष पर पर बताया 4 गांवों की लाइन साथ में होने की वजह से फाल्ट होने पर बड़े गांव रूण के सिटी फीडर को असावरी की लाइन के जंपर दो डीपी से खोलकर चलाया जा सकता है, यह बात ग्रामीणों ने कई बार तकनीकी कर्मचारियों को भी बताई है ऐसे में रूण सिटी को बिजली से वंचित नहीं रहना पड़ेगा और डिस्कॉम का एक आदमी इस जंपर के पास काम चलने तक निगरानी रख सकता है यह वैकल्पिक उपाय नए पोल लगाने तक कारगर साबित हो सकते हैं।

इनका कहना है

ग्रामीणों की मांग वाजिब है और इसी सप्ताह में तकमीना बनाकर उच्च अधिकारियों को भेजा जाएगा और यह लाइन अलग करवा दी जाएगी नेक्स्ट टाइम फाल्ट होने पर जंपर खोल कर ही कार्य किया जाएगा।

*पवन कुमार कुमावत*
कनिष्ठ अभियंता रूण संखवास

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]