विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी के रूप में सीकर से पवन जोशी की मज़बूत दावेदारी की चर्चा

पत्रकार बाबूलाल सैनी

लक्ष्मणगढ़ 4जून । चिकित्सा शिक्षा जगत में अपनी अमिट छाप रखने वाले पवन जोशी ने सियासी मैदान पर उतर कर उम्दा पारी खेलने पर आमदा है ।
विधानसभा क्षेत्र सीकर में जोशी पिछले काफी समय से संघ व संगठन की गतिविधियों में हर समय सक्रिय रहते हुए अपनी अहम् व महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं यही कारण है कि जोशी को सीकर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी के रूप में मजबूत दावेदारों में माना जा रहा है ।

अपनी व्यवहार कुशलता के चलते जोशी सीकर में लोकप्रियता की पायदान में मुख्य किरदार माने जा रहे हैं। करीब डेढ़ दशक से चिकित्सा शिक्षा के माध्यम से हजारों युवाओं का भविष्य संवार कर सैकड़ों लोगों को रोजगार मुहैया करा चुके जोशी की कार्यकुशलता व लोकप्रियता का आंकलन पिछले दिनों विधानसभा क्षेत्र हुए अलग अलग सर्वे से भी लगाया जा सकता है। सर्वे में जोशी की दावेदारी सीकर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी के रूप में प्रमुख रूप से उभर कर सामने आई।

शेखावाटी क्षेत्र में चिकित्सा शिक्षा का अलख जगाकर हजारों विधार्थियों के कैरियर निर्माण में अहम् भूमिका निभाने वाले जोशी ने सैकड़ों लोगों को रोजगार भी दे रहे है। भाजपा संगठन,संघ व विश्व हिन्दू परिषद के साथ आत्मीय संबंधो के चलते तथा संगठन की गतिविधियों में सक्रियता के साथ भागीदारी निभाने के चलते जोशी की सीकर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी के रूप में मजबूत व सशक्त दावेदारी के चर्चें जोरो पर है। हालांकि चुनाव में टिकट किसे मिलेगा यह पार्टी का अपना मामला है लेकिन क्षेत्र की जनता के बीच जोशी का सियासी ग्राफ लगातार बढजा जा रहा है।
विधानसभा क्षेत्र सीकर में भाजपा हाईकमान एक बार फिर कमल खिलाने की भरसक चेष्टा में है इसके लिए मजबूत व नया चेहरा कांग्रेस प्रत्याशी के समक्ष उतारने के लिए मजबूत व सशक्त दावेदार की तलाश की जा रही है तथा कई मर्तबा सर्वे भी करवाएं जा चुके हैं वर्तमान में सीकर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के दिग्गज नेता व विधायक राजेंद्र पारीक के मुकाबले जिताऊं उम्मीदवार की पड़ताल सर्वे के जरिए की जा रही है साथ ही संघ भी अपने स्तर पर गुप्त रूप से अपनी रणनीति बनाकर सीकर विधानसभा क्षेत्र को एक बार फिर से फतह करने की योजना बना रहा है। हालांकि पूर्व केंद्रीय मंत्री सुभाष महरिया के भाजपा में शामिल होने से पार्टी को विधानसभा चुनाव में मजबूती मिलने की संभावना जताई जा रही है । वहीं फतेहपुर के पूर्व विधायक नंदकिशोर महरिया के सुपुत्र प्रतीक महरिया के जननायक जनता पार्टी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष की कमान संभालने के चलते क्षेत्र के राजनैतिक समीकरण गड़बड़ाने के भी कयास लगाए जा रहे हैं।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer