[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

भूतपूर्व सैनिक कमेठी की बैठक आयोजित। मनोज कुल्हरी को सर्वसम्मति से पुनः बनाया अध्यक्ष।


फुलेरा (दामोदर कुमावत) कस्बे के गांधी चौक स्थित सिंघानिया धर्मशाला पर रविवार को भूतपूर्व सैनिक कमेटी की बैठक अध्यक्ष मनोज कुल्हरी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में संगठन को मजबूत बनाने पर चर्चा की गई भूतपूर्व सैनिको की समस्याओं पर चर्चा करते हुए उनकीपेंशन,चिकित्सा, कैंटीन कार्ड तथा बच्चों की छात्रवृत्ति संबंधी समस्याओं पर चर्चा की गई तथा सरकार द्वारा मिलने वाली सुविधाओं की प्रक्रिया की जानकारी दी गई।

बैठक में उपस्थित सैनिकों ने सैनिक कैंप लगाने की मांग की इस पर अध्यक्ष मनोज कुल्हरी ने शीघ्र ही कैंप लगाने का आश्वासन दिया। वहीं केंद्र सरकार द्वारा वन रैंक वन पेंशन मामले को लेकर भूतपूर्व सैनिकों में सरकार के विरुद्ध आक्रोश देखा गया। दिल्ली में जंतर मंतर पर 1 वर्ष से चल रहे धरने में शामिल होने के लिए अध्यक्ष कुल्हरी ने सैनिकों से अपील की गई। भूतपूर्व सैनिक केंद्र संगठन को आर्थिक मदद देने का समर्थन भी किया। भूतपूर्व सैनिक कमेटी परिवार के होनहार बच्चों के लिए सम्मान समारोह जनवरी माह में आयोजित करने का निर्णय लिया गया।

इस अवसर पर कमेठी संरक्षक गोपाल सिंह खंगारोत ने नए अध्यक्ष के चुनाव का प्रस्ताव रखा जिस पर सभी उपस्थित भूतपूर्व सैनिकों ने पुनः मनोज कुल्हरी को सर्व सम्मति से कमेटी अध्यक्ष चुन लिया गया। इस मौके पर भूतपूर्व कमेटी सदस्य एवं कस्बे के गणमान्य नागरिकों ने मनोज कुल्हेरी को अध्यक्ष चुने जाने पर माला एवं साफा पहनाकर लोगों ने सम्मानित कर बधाई दी।

संरक्षक गोपाल सिंह खंगारोत के धन्यवाद भाषण के बाद उपस्थित लोगों ने ओडिशा में हुई रेल दुर्घटना मृतकों के लिए 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया इस अवसर पर गोपाल लाल किलका, रामरतन यादव, गिरधारी सिंह,छगन सिंह, देवकरण, जगदीश सिंह राठौड़, नरपत सिंह, भरत सिंह, रामकिशन, किशन लाल कुमावत, प्रहलाद , मोहनलाल, नरेंद्र सिंह, मोहम्मद हुसैनजोया,शायर सिंह, श्रवनलाल, हरलाल बाना, कैलाश चंद कुमावत गोगराज, सरवन लाल, गिरवर सिंह, रामकिशन जाट, भागचंद कुमावत, देवराज सिंह, उत्सव कंवर, स्वरूप कंवर आदि भूतपूर्व सैनिक मौजूद थे। जबकि कस्बे के पार्षद विद्यासागर शर्मा, शैलेंद्र शर्मा, अलीमु द्दीन जोया, मोतीलाल वर्मा सुगन चंद वर्मा, सहित गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]