फुलेरा (दामोदर कुमावत) फुलेरा जक्शन रेलवे स्टेशन पर व्यापार महासंघ,फुलेरा व दैनिक रेल यात्री संघ एकीकृत के सामूहिक तत्वाधान में प्रतिदिन चल रहे प्रातः से ही रेलयात्रियों की जलसेवा हेतु शहर के नन्हे-मुन्ने एवं विद्यार्थियों सहित बुजुर्गों मे जलसेवा कर भारी उत्साह देखा गया।
गौरतलब है कि रेलवे स्टेशन पर आवागमन कर रही रेल गाड़ियों में रेल यात्रियों को ठंडा आरो का शुद्ध पानी पिलाने वाले नन्हे-मुन्ने व विद्यार्थियों ने रविवार को अपने नाम कर लिया, पेयजल सेवा कर रहे बच्चों ने अपने आप को बड़े उत्साहित हैं और गौरवान्वित महसूस करते हुए नमन कुमावत, वत्सल साहू व वीणा जांगिड़ ने बताया की चार-पांच घंटे से जो सेवा दे रहे हैं उसमें बड़ा आनंद आ रहा है इसी कड़ी में व्यापार महासंघ अध्यक्ष मनोज आहूजा ने बताया कि प्यासे को पानी पिलाने की जो सेवा है अति उत्तम है इससे मानसिक संतुष्टि मिलती है जो अपने आप में एक सत्य है ।
इस कड़ी में हमने कस्बे की माता बहने बेटियां एवं बहुओं को भी आमंत्रित कर सेवा का मौका देने का 7 जून बुधवार का दिन तय किया है जो माता बहन बेटी बहू जल सेवा देना चाहे सहर्ष अपनी सेवाएं दे सकती हैं यह भी एक परमार्थ है।
उन्होंने बताया कि बुधवार को मातृ शक्ति माताओ बहनों,बेटियां-बहुओं को दोपहर 12 से 3 बजे तक जलसेवा हेतु आमंत्रित किया है। माताओं बहनों बेटियों व बहुओं को भी जलसेवा के माध्यम से जनसेवा का अवसर मिले।