मेडल जीत कर नगर का किया नाम रोशन
नाथद्वारा वल्लभ समप्रदाय कि प्रधान पीठ, उत्सव मनोरथ आयोजन की नगरी के साथ पहलवानो की नगरी के रूप में भी नाथद्वारा को पहचाना जाता रहा है नगर के पहलवानो ने प्रदेश सहित राष्ट्रीय स्तर तक नगर का नाम रोशन किया इसी श्रृंखला में नाथद्वारा ने नगर के उभरते पहलवान ने देवास मे आयोजीत नेशनल चैंपियनशिप में नाथद्वारा नगर का नाम रोशन करते हुए पहलवान अनमोल (लीली) ने मेडल प्राप्त कर पूरे नगर।
के साथ उस्ताद और सभी पहलवानों का नाम रोशन किया गया इस अवसर अनमोल प ह ल वा न के नाथद्वारा आने पर नगर के जाने माने उस्ताद हजारी गुर्जर। गोवर्धन कुण्ड व अंबावाड़ा अखाड़े के प ह लवानो ने नगर की चोपथी बाजार पर भव्य स्वागत किया गया साथ ही चोपाठी बाजार पर अखाड़े का प्रदर्शन किया गया इस अवसर पर प ह लवानो के साथ सैकड़ो की तादात में लोग मौजूद रहे।