फुलेरा (दामोदर कुमावत)
रेलवे सुरक्षा बल फुलेरा के उपनिरीक्षक विक्रम सिंह मय स्टाफ के गश्त के दौरान साली रेलवे स्टेशन से एक जने को रेल संपत्ति चोरी कर ले जाते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
रे.सू .बल निरीक्षक राजेश सिंह ने बताया कि5 जून23 को सब इंस्पेक्टर विक्रम सिंह ने स्टाफ के साथ रेलवे स्टेशन साली पर नेमीचंद पुत्र रामचन्द्र निवासी साली जिला जयपुर को रेल संपत्ति चोरी कर ले जाते को पकड़ा और उसके खिलाफ आर पी एफ थाना फुलेरा पर रेलवे अधिनियम की धारा 3 आर पी 147 के तहत मामला दर्जकिया। तथा आरोपी के अवैध कब्जे से रेलवे संपत्ति जब्त की गई। उन्होंने बताया कि चोरी की गई रेल संपत्ति की कीमत 5250. रुपया है । आरोपी को गिरफ्तार कर जॉच सब इंस्पेक्टर विक्रम सिंह द्वारा की जा रही है।