[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

संस्था द्वारा लिया गया संकल्प हुआ साकार। ‘प्रकृति ही जीवन है,


मानव जीवन में पर्यावरण महत्वपूर्ण: डॉ अविनाश,
फुलेरा(दामोदर कुमावत) सरस्वती एजुकेशनल एंड कल्चरल रिसर्च सोसाइटी द्वारा विश्व पर्यावरण पर 4 वर्षो से किए जा रहे एक अभियान के अंतर्गत सर्व समाज मोक्षधाम बगीची (श्मशान घाट) पर पौधारोपण कर सतत पोषण किया गया वो आज पेड़ो का रूप ले चुके है

संस्था के अध्यक्ष डॉ अविनाश दाधीच ने बताया कि संस्था द्वारा मुख्यत्तः कल्पवृक्ष ,विल्वपत्र ,अनार वृक्ष ,शहतूत के साथ ओर अशोक ,पीपल कदंब वट आदि के पौधे 4 वर्ष पूर्व लगाए गए थे तथा इन पौधों की प्रतिदिन देखभाल कर पानी खाद व पोषक पदार्थ नियमित देने से आज वह पौधे विकसित होकर पेड़ो का रूप ले चुके है ।

डॉ दाधीच ने बताया की प्रकृति ही जीवन है वही ‘मानव जीवन में पर्यावरण का बहुत बड़ा महत्व है, कोई भी व्यक्ति चाहे जीवन में एक ही पोधा लगाए परंतु उसको पूर्ण रूप से सार संभाल करने का संकल्प लेवे तभी वो फलीभूत होकर बड़ा पेड़ का रूप ले सके ओर पर्यावरण को उपहार मिल सके।

गौरतलब है की संस्था के द्वारा पूर्व में भी अभियान के अंतर्गत ही सेकडो पौधे लगाए जा चुके है तथा संस्था के सदस्य रोशन चोयल,मयंक शर्मा अनिरुद्ध दाधीच रिद्यांश ओर देवांश दाधीच समय समय पर अपनी सेवाए देते रहते हैं।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]