रूण फखरुद्दीन खोखर
रूण- निकटवर्ती गांव झूझंडा की छात्रा जिया खान ने दसवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में 93.5 अंक हासिल करके विद्यालय में तथा कस्बे के आसपास विद्यालयों में अपना और घरवालों का नाम रोशन किया । एक निजी विद्यालय की छात्रा जिया खान ने निकटतम सभी विद्यालयों के दसवीं के परीक्षा परिणाम में सर्वाधिक नंबर हासिल करके एक बार फिर लड़कियों का दबदबा कायम किया और साबित किया कि लड़कियां पढ़ाई के मामले में लड़कों से एक कदम आगे हैं
सर्वाधिक नंबर के परीक्षा परिणाम के बाद विद्यालय में सम्मान समारोह में जिया खान ने बताया कि उनका लक्ष्य आईएएस बनना है जिसके लिए वह अभी से मेहनत कर रही है और इस काम में उनके वरिष्ठ अध्यापक पिता आदम अली संखवास राजकीय बालिका स्कूल में कार्यरत है उनको मेहनत के लिए प्रेरित कर रहे हैं । जिया खान के इस कामयाबी पर गांव वालों ने और विद्यालय स्टाफ में उनको और उनके माता-पिता को बधाई दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।