रूण- फखरूदीन खोखर
फजलु बाबा दरगाह में लगाए 20 पौधे
अगला लक्ष्य सर्व समाज के धार्मिक स्थलों पर लगाएंगे पौधे
रूण- पर्यावरण दिवस पर प्रकृति के प्रति अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हुवे पर्यावरण की सुरक्षा एवं संरक्षण के लिए मेड़ता रोड़ के पर्यावरण प्रेमियों ने फजलू बाबा की दरगाह में सोमवार को वृक्षारोपण किया।
ऑल मुस्लिम चैरिटेबल सोसायटी
मेड़ता रोड़ के कार्यकर्ताओं ने बताया कि पहले चरण में इस दरगाह से शुरुआत की गई हैं और मानसून के अगले चरण में सर्व समाज के सार्वजनिक स्थलों पर पौधे लगाए जाएंगे । उन्होंने बताया कि हमारा लक्ष्य पौधे लगाने के साथ-साथ उनकी देखरेख करना भी है आज भी सभी कार्यकर्ताओं ने पौधों की सार संभाल करने का प्रण लिया।
इस दौरान छायादार पेड़ लगाए गए, इस अवसर पर
संजू कासिम, रजब अली, नज़ीर अली, वसीम, समीम, रहमान, बलू भाई, अबरार खान, मोईनुद्दीन,तोसीफ़, फिरोज खान, डॉक्टर शकील, अजहरुदीन सहित काफी संख्या में पर्यावरण प्रेमी मौजूद थे।