विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पौधारोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश


राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर द्वारा जारी एक्श्न प्लान एवं श्री मदनलाल भाटी, अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (जिला एवं सेशन न्यायाधीश) मेडता के निर्देशानुसार आज 05 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर देवराणी तालाब परिसर में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर में श्रीमती तसनीम खान सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मेडता ने पौधारोपण करते हुए आमजन को पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को कम से कम 01 पौधा अवश्य लगाकर उसकी देखभाल करनी चाहिए। सचिव महोदया ने बताया कि पेडो से हमे जीवनदायिनी आॅक्सीजन प्राप्त होती है। पेडो से हमारे पर्यावरण का संतुलन बना रहता है। इसलिये पर्यावरण संरक्षण हेतु हम सभी को अधिक से अधिक संख्या मे पौधारोपण करना चाहिए।

इस अवसर पर अखिल भारतीय पर्यावरण एवं योग संस्थान के अध्यक्ष श्री ताराचंद मारोठिया ने भी आमजन को पर्यावरण संरक्षण मे पौधारोपण के महत्व को विस्तृत रूप से समझाया। इस अवसर पर सचिव महोदया द्वारा गर्मी के मौसम को ध्यान रखते हुए पक्षियो के लिये पानी के परिण्डे भी लगाये गये। जिससे गर्मी के मौसम मे पक्षियो को पानी का मोहताज ना होना पडे। शिविर मे वरिष्ठ सहायक रामकरण चोयल, डाॅ. दिनेश सोनी, पार्षद सुमित्रा सिखवाल, प्रवीण सोनी, चन्द्रप्रकाश मण्डा, नवल सिखवाल, खेमराज टाक आदि मौजूद रहे।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer