पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया


मकराना (मोहम्मद शहजाद)। राजस्थान नगरीय आधारभूत विकास परियोजना के चतुर्थ चरण के अंतर्गत मकराना शहर में सीवरेज कार्य प्रगतिरत है।

आरयूआईडीपी के अधीक्षण अभियंता अशोक कुमार जैन व अधिशासी अभियंता दीपक मांडन के दिशा निर्देशन में पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया। राजस्थान नगरीय आधारभूत विकास परियोजना एवं एल एण्ड टी के संयुक्त तत्वाधान में सामुदायिक जागरूकता एवं जन सहभागिता कार्यक्रम के तहत निर्माणाधीन एसटीपी पर पौधरोपण किया गया।

सहायक निर्माण अभियंता सूरजपाल सिंह ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को प्रति वर्ष पांच वृक्ष लगाने चाहिए, ताकि पर्यावरण का संरक्षण किया जा सके। पर्यावरण से ही हमें वो सभी चीजें उपलब्ध होती है जिसका उपयोग करके आज मानव जीवीत है और आराम व सुखदायी जीवन बिता रहा है। इसलिए पर्यावरण संरक्षण करना हमारा कर्तव्य है। इस जिम्मेदारी को हम सबको मिलकर निभाना चाहिए। इस अवसर पर कैंप रूडीप के बीएल गोठवाल ने कहा कि इस दिन को मनाने का उद्देश्य लोगों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता पैदा करना है।

आज के औद्योगीकरण के दौर में पेड़ों की अंधाधुंध कटाई चिंता का विषय बना हुआ है इसके चलते दुनिया भर में इकोसिस्टम में तेजी से बदलाव देखने को मिल रहा है। पर्यावरण को सुरक्षा प्रदान करने का संकल्प लेने के उद्देश्य से प्रतिवर्ष विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है। साथ ही लोगों को पर्यावरण प्रदूषण, जलवायु परिवर्तन, ग्रीन हाउस के प्रभाव, ग्लोबल वार्मिंग, ब्लैक होल इफेक्ट आदि ज्वलंत मुद्दों और इनसे होने वाली विभिन्न प्रकार की समस्याओं के प्रति जागरूक करना है ताकि लोग अधिक से अधिक जागरूक होकर पेड़ पौधे लगाएं व उनका संरक्षण करें। कार्यक्रम में भागीरथ सोनी, राजेश पाल, ओम प्रकाश, सुरेश कुमार, राधा, रोहिणी, बृजभूषण, मुकेश कुमार, गौरव कुमार, शुभम, धर्मेंद्र ने पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण में भागीदारी निभाई।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer