350 बीघा जमीन पर 1000 से भी अधिक लगाए बरगद के पौधे

सेंट्रल जीएसटी बरगद गार्डन का नाम वर्ल्ड रिकॉर्ड में हुवा अंकित

सेंट्रल जीएसटी बरगद गार्डन के प्रभारी राजेश कुमावत प्रेरणा से पदम श्री हिमताराम भाभु ने अपना नाम वर्ल्ड रिकॉर्ड में कराया अंकित विश्व पर्यावरण दिवस पर न्यायालय के लिए आवंटन भूमि एवं खेल मैदान वह सेंट्रल जीएसटी गार्डन में किया वृक्षारोपण विश्व पर्यावरण दिवस पर पर्यावरण संगोष्ठी का किया आयोजन पर्यावरण संगोष्ठी में न्यायिक अधिकारी अधिवक्ता गण सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी एवं शिक्षाविद ने लिया भाग

कुचामन सिटी विश्व पर्यावरण दिवस 2023 के अवसर पर विभिन्न जगह पौधारोपण का कार्यक्रम किया गया इस दौरान न्यायालय को आवंटित भूमि जिसमें न्यायालय और पीठासीन अधिकारियों के लिए आवासीय कॉलोनी बनना प्रस्तावित है उसमें प्रसिद्ध मियावाकी तकनीक से न्यायालय उपवन का उद्घाटन मुख्य अतिथि श्री ज्ञानेंद्र सिंह अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट और रतन प्रधान अध्यक्ष बार संघ और दिनेश सिंह राठौड़ महासचिव बार संघ कुचामन सिटी और बरगद सरंक्षण फाउंडेशन खारिया से नेता राम कुमावत आदि अतिथियों के द्वारा उद्घाटन किया गया इस दौरान 136 पौधों का रोपण किया गया जिसमें स्थानीय पौधे जैसे खेजड़ी रोहिडा ,मालाबार नीम, नीम, अशोक, शतावरी, अश्वगंधा और जो पौधे विलुप्त के कगार पर हैं उन पौधों को शामिल किया गया और पौधों की सुरक्षा हेतु तारबंदी और जाली की गई इसके बाद राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खारिया के मैदान में मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी मुन्शी खान, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी जगदीश राय और मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी नावा, चांदमल व स्थानीय प्रधानाचार्य दिनेश लाडना
और ग्रामीणों और शिक्षक गण विद्यार्थियों और बार एसोसिएशन पदाधिकारियों द्वारा 21 पौधों का रोपण किया गया
सभी पौधे ट्री गार्ड व जाली के साथ लगाए गए
इसके बाद में सेंट्रल जीएसटी बरगद गार्डन में पर्यावरण संगोष्ठी का आयोजन किया गया
इस संगोष्ठी के मुख्य अतिथि ज्ञानेंद्र सिंह ,अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट रहे और मुख्य वक्ता के रूप में पर्यावरण प्रेमी व श्री जंभेश्वर वन्यजीव एवं पर्यावरण प्रदेश संस्थान नागौर से रामरतन बिश्नोई उपस्थित रहे इस दौरान मिशन बरगद टीम के सदस्यों को न्यायाधीश द्वारा माला पहनाकर प्रोत्साहित किया साथ में ही स्थानीय विद्यालय से जिन बच्चों ने बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त किए उनको शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारियों द्वारा सम्मानित किया गया
मुख्य वक्ता रामरतन बिश्नोई ने बताया कि पौधों की सेवा करने से बड़ा कोई पुण्य का काम नहीं है और उन्होंने मिशन बरगद टीम के कार्यों की सराहना की
मुख्य अतिथि न्यायाधीश ने मिशन बरगद के इस प्रयास को सराहा और सभी के लिए प्रेरणा पुंज बताया। मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ने बढ़ते हुए प्लास्टिक प्रदूषण को रोकथाम हेतु उपाय बताएं ।मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी जगदीश राय ने बच्चों को और शिक्षकों को पौधों की नियमित देखभाल हेतु प्रोत्साहित किया और मिशन बरगद को हर संभव सहयोग की
घोषणा की
इस दौरान कार्यक्रम की अध्यक्षता सेंट्रल जीएसटी निरीक्षक राजेश कुमावत ने की उन्होंने मिशन बरगद का उद्देश्य , पौधों की सेवा कैसे करते हैं उसके बारे में और भविष्य के प्लान के बारे में बताया उन्हें बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर पौधे लगाकर देश की प्रगति में अपना प्रयास सभी को करना चाहिए
इस कार्यक्रम में शहर के बार एसोसिएशन के वरिष्ठ अधिवक्ता दौलत खान, प्रेम सिंह बिका ,मुस्ताक खान सहित अनेक अधिवक्ता गण
मीडिया कर्मी और मेड़ता से पत्रकार तेजाराम लाडनवा, वरिष्ठ वेयर हाउस मैनेजर पीडी कुमावत, समाजसेवी उदय सिंह खारिया ,इंडियन ऑयल गंगाराम, इंडियन एयर फोर्स से कमल कुमावत ,
सूचना सहायक नितेश कुमावत सहायक लेखा अधिकारी अतुल शर्मा ,कुचा-ए-अमन स्कूल से कन्हैया लाल कुमावत ,मुस्लिम वेलफेयर सोसाइटी से शकील मोहम्मद, संपर्क संस्थान से सुशीला चौहान,
मिशन बरगद टीम के सदस्य बाबूलाल रामनिवास टीकम चंद राहुल बजरंग मुकेश
अशोक कानाराम बजरंग रोशन निकित आदि सदस्य उपस्थित रहे कार्यक्रम के मंच संचालन नागौर आकाशवाणी से एंकर मोहम्मद शरीफ छिपा ने किया और धन्यवाद ज्ञापन ब्लॉक साक्षरता समन्वयक चंपालाल कुमावत ने किया आन डिफेंस एकेडमी के विद्यार्थियों ने भी कार्यक्रम में भाग लेकर पौधे लगाएं।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer