जननायक जनता पार्टी के प्रधान महासचिव चौटाला व प्रदेश अध्यक्ष महरिया कल सीकर दौरे पर

जगह-जगह होगे स्वागत समारोह के आयोजन

सीकर 5जून । जननायक जनता पार्टी के प्रधान महासचिव दिग्विजय सिंह चौटाला व राजस्थान युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष प्रतीक महरिया कल 6 जून मंगलवार को सीकर जिले के दौरे पर रहेंगे। जेजेपी के दोनों नेताओं का शेखावाटी की धरा पर जगह जगह गर्मजोशी के साथ स्वागत किया जाएगा चौटाला और महरिया के आगमन को लेकर कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह एवं जोश है दोनों नेता मंगलवार सुबह सवा आठ बजे जयपुर से रवाना होंगे।

सुबह 8.40 बजे राजावास, चौमूं 8.55 बजे, 9.30 बजे सरगोठ, 9.50 बजे रींगस, सुबह 10.10 बजे बावड़ी, साढ़़ दस बजे पलसाना, 10.55 रानोली, सवा ग्यारह बजे बाजौर पहुचेंगे। इसके बाद सीकर शहर में सर्किट हाउस से स्वागत का कार्यक्रम होंगा।  आयोजन समिति सदस्यों ने बताया कि सीकर शहर में किया मोटर्स, मंडी के सामने, देवीपुरा बालाजी, बजरंग कांटा, मित्तल अस्पताल, एसके अस्पताल के सामने, सीकर कोर्ट के सामने, सार्वजनिक निर्माण विभाग कार्यालय के पास, खटीकान प्याऊ, सबलपुरा, पुरा की ढाणी व भढाडर सहित अन्य स्थानों पर स्वागत होगा। वहीं लक्ष्मणगढ़ पुलिया, जाजोद व सालासर सहित अन्य स्थानों पर भी स्वागत का कार्यक्रम है। जेजेपी के दोनों नेता स्वागत सत्कार के बाद सालासर में दर्शन करने के साथ पूजा-अर्चना करेंगे

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer