[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

दसवीं बोर्ड में बोरुंदा में प्रथम रहे छात्र का अभिनंदन किया


बोरुंदा. कस्बे के बस स्टैंड के बाहर प्रतिभावान विद्यार्थियों को माला व साफा पहनाकर विरेन्द्र बैंगलोरी द्वारा अभिनंदन किया वही बोरुंदा में प्रथम रहने वाले छात्र को स्मृति चिन्ह भी भेंट किया।
प्राप्त जानकारी अनुसार अंग्रेजी माध्यम की नालंदा विद्यापीठ के बोर्ड कक्षा 10 के छात्र दिलशाद बेलिम पिता इमरान बेलीम 93.83%, हेमलता कुमावत पुत्री लक्ष्मण कुमार 92.17%, युवराज सिंह पुत्र श्याम सिंह 90.83% व शाहिद सांखला पुत्र रफीक मोहम्मद 90.17 सहित दर्जनभर दसवीं बोर्ड में बेहतर अंक प्राप्त करने वाले प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का माला साफा पहना कर अभिनंदन करते हुए

बोरुंदा में अंग्रेजी माध्यम में प्रथम स्थान पर रहे दिलशाद बेलिम को स्मृति चिन्ह प्रदान किया। यह कार्यक्रम आयोजक बेंगलोरी फास्ट फूड के विरेंद्र माली, डुंगरराम टाक, पूर्व सरपंच नरेंद्र दान देथा, पूर्व सरपंच प्रतिनिधि भरत भाटी, वार्ड पंच बक्साराम माली, भीरदाराम टाक, पूर्व वार्ड पंच रामसिंह मेहरू, कुलदीप देथा, युवा उद्यमी महेंद्र भाटी, युवा सामाजिक कार्यकर्ता लक्ष्मण भाटी व कमल हसन खलीफा तथा ओमप्रकाश वैष्णव सहित कई ग्रामीण उपस्थित रहे।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]