[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

यूथ फेडरेशन राष्ट्रीय संयोजिकाऔर गेम्स पदक विजेता, हेमलता जांगिड़ ब्रांड एम्बेसडर का डेनमार्क दूतावास मे संबोधन

फुलेरा (दामोदर कुमावत)
यूथ फेडरेशन की खेल विभाग राष्ट्रीय संयोजिका और कॉमनवेल्थ गेम्स पदक विजेता और फिट इंडिया की ब्रांड एम्बेसडर हेमलता जांगिड़ को डेनमार्क दूतावास द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस पर पर्यावरण संरक्षण मुद्दे पर वक्ता के रूप में आमन्त्रित किया।

हमें गर्व है किभारत माता की बेटी हेमलता ने देश के सभी युवाओं से पौधारोपण पर बल देने का आव्हान किया।इस पर यूथ फेडरेशन प्रमुख रविंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि हेमलता जांगिड़ ना केवल खेल बल्कि युवाओं को फ्री कोचिंग, समाज सेवा और पर्यावरण संरक्षण के लिए सक्रिय भूमिका निभा रही हैं।

यूथ फेडरेशन और हेमलता ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं को उनकी उपलब्धियों पर उन्हे सम्मानित भी कर रही है।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]