मेड़ता सिटी
प्राचीन बम्ब बावड़ी पर मीरा तैराकी संघ परिवार की और से मीरा नगरी के भक्त शिरोमणि मां मीरा बाई मन्दिर के मुख्य पुजारी स्वर्गीय शंकर लाल जी शर्मा की लाडली पोती व भगवती प्रसाद जी शर्मा की लाडली बिटिया आई. ए. एस. डॉक्टर मुदिता शर्मा U.P. S. C. परीक्षा 2023 में सिलेक्ट होकर I. A. S. पद पर चयनित होने पर मीरा तैराकी संघ परिवार की और से सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
इस अवसर पर सबसे पहले प्राचीन बम्ब बावड़ी में मुदिता शर्मा के साथ साथ आए हुए अन्य अतिथियों ने जल देवता की पूजा अर्चना वैदिक मंत्रोच्चार के साथ की गई।
इसके बाद मीरा तैराकी संघ परिवार की संरक्षक मन्जू लता दैया ने मुदिता शर्मा को माला पहनाकर स्वागत किया व साफा राजकुमार दैया ने पहनाया व शाल चारभुजानाथ महिला मंडल अध्यक्ष उमा शर्मा रजत ने ओडाई व मीरा तैराकी संघ परिवार के सभी सदस्यों ने मिलकर स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर मुदिता शर्मा ने अपनी पढ़ाई के दौरान क्या क्या अहसास हुआ इसका निजी अनुभव साझा किया गया व बम्ब बावड़ी में भी वो अपने बचपन में अपने दादा जी व अपने पिता जी के साथ साथ कई बार बावड़ी पर आई थी।
इस अवसर पर दिनांक 2 जून 2023 शुक्रवार को बालासोर में हुई रेल दुर्घटना में 300 सौ से भी अधिक लोगों की अकाल मृत्यु पर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
इस अवसर I.A.S. मुदिता शर्मा ने मीरा तैराकी संघ परिवार की अपने मधुर कंठ से भुरी भुरी सराहना की।
इस अवसर पर आये हुए अतिथियों का स्वागत भी किया गया व राजकुमार दैया ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर
मीरा तैराकी संघ परिवार की संरक्षक मन्जू लता दैया, पुर्व पार्षद पुष्पा दैया, सुधा दैया, शिवांगी गहलोत, मानकंवर शर्मा, निषा शर्मा, मनीषा दैया, इशिका चौहान, लब्धी जैन, साक्षी सोनी, खुशी भाटी, पुरवी भाटी, आरवी जैन,
राजकुमार दैया, पारसमल दैया, शिव सिंह राठौड़, अक्षय जैन, शिव प्रसाद जांगिड़, बालकिशन जी कट्टा, दीपक अग्रवाल, बाबू अग्रवाल, रतना राम माली, हरीराम जी माली, रामकिशोर माली, कैलाश जी सोनी, सुरेश चंद्र जी सोनी, धनपत मल सिंघवी, डुगरमल दैया, राहुल दैया, हरीश सोनी, मोहित माली, शिवम् रांकावत, कुशाल सोनी, ब्रिजेश सोनी, पवन सोनी, अर्चित सोनी, यशवीर पंवार, गोपाल राखेचा, मयंक राखेचा, आरव जैन, व अन्य मीरा तैराकी संघ परिवार के सदस्य मौजूद थे।