[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

राज एजुकेशन गोटन ने विद्यार्थियों का किया सम्मान

राज एजुकेशन गोटन ने विद्यार्थियों का किया सम्मान
गोटन राज एजुकेशन ग्रुप के छात्र सुमित पुरी पुत्र श्री मनोज पुरी ने 96 % अंक प्राप्त कर शाला मे टॉप किया जिस पर उसका शाला प्रागण मे स्वागत किया गया। छात्र सुमित पुरी श्री करणी चिल्ड्रंस एकेडमी का अंग्रेजी माध्यम का विद्यार्थी है। इस दौरान सुमित पुरी के अतिरिक्त कैलाश कंवर 93% मयूरी 93%. चांदनी 93%, चुका सेन 91 % व अन्य मेघावी विद्यार्थियों का भी अभिनंदन किया गया।

संस्था के निदेशक विजेंद्र सिंह ने समस्त विद्यार्थियो को सम्मानित करते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना के साथ अपने अपने सहविवेक से विषय लेने के बारे में बताया। प्रधानाचार्य राज पब्लिक के पवन कुमार राजपुरोहित व करणी चिल्ड्रन्स एकेडमी की प्रधानाचार्य शिविका भारद्वाज राज पब्लिक सैकण्डरी स्कूल, तालनपुर के प्रधानाध्यापक गजेन्द्र सिंह सोढ़ा सहित शिक्षक सुखाराम मुण्डेल, कृष्णा कंवर, मंजू चौधरी एवंं मनोज पुरी अलका अभिभावक उपस्थित थे।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]