वंचित मोहल्लों को पाइप लाइन से जोड़ा गया


रूण फखरुद्दीन खोखर

खातीयों का आथूणा बास को जोड़ा गया, उपभोक्ताओं में खुशी

रूण- जलदाय विभाग द्वारा गांव रूण में पूर्वी भाग में संपूर्ण कार्य करने के बाद पश्चिमी भाग में पाइप लाइन डालने का और घर-घर कनेक्शन देने का कार्य शुरू किया था, इसी कड़ी में 2 महीने पहले खातीयों का आथूणा बास में पाइप लाइन डाल दी गई थी और लगभग 25 उपभोक्ताओं ने कनेक्शन ले लिए थे, इस संबंध में मोहल्ले वासी मोतीराम, जगदीश राम, इब्राहिम, कमालुद्दीन, कालू सहित कई मोहल्ले वासियों ने बताया गर्मी के मौसम में हमें बेहद पानी की समस्या से जूझना पड़ा

इसीलिए हमने मीडिया के माध्यम से इस मोहल्ले को जोड़ने की मांग की थी, इस बाबत मीडिया द्वारा जलदाय विभाग को अवगत कराने पर बुधवार को इस मोहल्ले को जोड़ा गया है। जलदाय विभाग के कनिष्ठ अभियंता मानसिंह रेवाड़ ने बताया जलदाय विभाग की टीम हर मोहल्ले में जाकर सर्वे कर रही हैं और जहां पानी नहीं पहुंच रहा है ,उनमें टंकी के द्वारा ही पानी पहुंच पाएगा इसीलिए इसी महीने में टंकी में पानी डालकर लाइन को एक बार फिर टेस्टिंग करेंगे। इसी प्रकार सहायक अभियंता अजय कुमार मीणा ने बताया रूण के पश्चिमी भाग के कुछ मोहल्लों में पाइपलाइन अभी तक डाली नहीं गई है, उनमें भी जल्दी ही पाइप लाइन डाल दी जाएगी और ऊंचाई वाले स्थानों में पानी नहीं पहुंचने पर लाइन टेस्टिंग होने पर वॉल लगाए जाएंगे उन्होंने बताया कि अधीक्षण अभियंता नागौर रामचंद्र राड़ की गर्मी के मौसम में उपभोक्ताओं तक पानी पहुंचाने के लिए टीम पर विशेष दबाव है।

*नये कनेक्शन उपभोक्ताओं के लिए बने परेशानी का सबब*

पश्चिमी भाग के सैयद लुकमान अली, रमेश, रसूल अली, ईस्माइल , रजब अली सहित काफी मोहल्ले वासियों ने बताया कि नई पाइप लाइन में जो कनेक्शन लिए गए हैं वह सामान घटिया किस्म का है और ट्यूबवेल द्वारा सप्लाई देने पर कम दबाव में ही यह लीकेज हो रहे हैं तो टंकी के प्रेशर से पानी रुकने वाला भी नहीं है इसीलिए जहां लीकेज हो रहे हैं उनको सही कराने की मांग की है। इस संबंध में रूण इंदोकली प्रभारी वरिष्ठ लेखाकार सुरेंद्र उपाध्याय ने बताया नहर विभाग के जो नये कनेक्शन लिए हुए हैं और कहीं पर नए कनेक्शन लिकेज हो रहे हैं तो आप गांव में कार्यरत एसबी एंटरप्राइजेज के इंजीनियर राजेंद्र कुमार के 8503882931 इस नंबर पर फोन करके शिकायत करें ,आपकी शिकायत का समाधान निशुल्क 24 घंटे में करने का प्रयास रहेगा। अब उपभोक्ता को कुछ नहीं करना पड़ेगा, कंपनी के आदमी खुद आकर निशुल्क लीकेज निकालकर जाएंगे।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer