प्रवासी राजस्थानियों व लक्षमनगढ के नागरिकों से रुबरु होकर वहां आयोजित समारोह में होंगे शामिल
लक्ष्मणगढ़ 8 जून। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष लक्षमनगढ विधायक एवं पूर्व शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा 10 जून को हैदराबाद जाएंगे। यह जानकारी देते हुए लक्षमनगढ निवासी हैदराबाद प्रवासी युवा उधोगपति भामाशाह समाजसेवी महेश बागड़ी ने बताया कि श्री डोटासरा यहां आयोजित विभिन्न समारोह में शामिल होंगे तथा लक्षमनगढ सहित राजस्थान के प्रवासी नागरिकों से रुबरु होंगे।
उन्होंने बताया कि श्री बालाजी भक्त मंडल हैदराबाद की ओर से 10 जून को रात्रि 8 बजे श्री गार्डन में रूकनसर (रामगढ शेखावाटी) नाथजी के आश्रम के महंत कैलाश नाथ महाराज व गुलाब नाथ महाराज के सानिध्य में आयोजित विशाल भजन संध्या पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा मौजूद रहेंगे इस अवसर पर उनके साथ फतेहपुर कृषि उपज मंडी के पूर्व चेयरमैन राजेन्द्र ढाका, पाटोदा सरपंच महेंद्र सिंह ढाका भी साथ रहेंगे।