लक्ष्मणगढ़ 8जून। संत्सग के साथ प्रभात फेरी की नई पहल और शुरुआत लक्षमनगढ 1अप्रैल 2023 से शुरू की गई जो अनवरत जारी है। प्रभात फेरी व संत्सग से जुड़े युवा बुजुर्ग व महिलाओं के हौसले इतने बुलंद नजर आ रहे हैं कि वर्षा, आंधी व तुफान भी इनके इरादों को डिगा नहीं पाये। हरे रामा हरे कृष्णा, गोविंद बोलो हरि गोपाल बोलो व भजनों की संगीतमय धुन के साथ रोज सुबह नई उर्जा के साथ प्रभात फेरी व संत्सग का क्रम जारी है ।
करीब 70 दिन से जारी यह कारंवा लगातार बढता ही जा रहा है । रोज सुबह प्रभात फेरी व संत्सग में संख्या में बढ़ोतरी होती जा रही है। लक्षमनगढ में संभवतया ऐसा आयोजन पहली बार किया जा रहा है ।
इस पहल की शुरूआत जाने माने समाजसेवी गिरधारी लाल राकसिया की प्रेरणा से महात्मा ज्योतिबा फुले छात्रावास निर्माण समिति के अध्यक्ष रामावतार सिंगोदिया व महात्मा ज्योतिबा फुले विकास समिति के अध्यक्ष विनोद कुमार गौड के नेतृत्व में तीन दर्जन से अधिक महिला व पुरुष मौहल्ले का भ्रमण करते संगीतमय धुन के साथ ताली बजाते हुए एक लय और ताल के साथ भगवान की भक्ति के साथ प्रभात फेरी कर रहे है । बालाजी संत्सग व प्रभात फेरी मंडल के नाम से शुरू हुई संत्सग संग प्रभात फेरी फिलहाल पिंजरापोल गौशाला,सैनी बालाजी मंदिर, नाथजी का आश्रम, कृष्ण वाटिका, रेलवे स्टेशन पंचायत समिति रेलवे स्टेशन,राणी सती आदि क्षेत्रों में शुरू की गई। आयोजन समिति के प्रवक्ता भागीरथ गौड़ ने बताया कि फिलहाल नगर के एक हिस्से मे इसकी शुरुआत की गई है जो बाद में अन्य इलाकों मे भी विस्तार की योजना प्रस्तावित है । इस अवसर संत्सग संग प्रभात फेरी में समाजसेवी गिरधारी राकसिया, रामावतार सिंगोदिया विनोद गौड, भागीरथ गौड़, देवाराम सुईवाल, महावीर जाजम, सज्जन कुमार गौड़, नेमीचंद गौड़, नागरमल गौड़, बाबूलाल गौड, लालचंद जाजम, नरोत्तम श्यामसायका, शुभकरण चुनवाल सौर्य,पूरव, श्रीमती मुनकी देवी, श्रीमती लक्ष्मी देवी, श्रीमती भुगानी देवी, द्रौपदी देवी,कमला देवी, संतरा सहित साढ़े तीन दर्जन से अधिक महिला पुरुष व युवा आयोजन से जूडे हुए हैं ।