रूण फखरुद्दीन खोखर
कुचेरा थानाधिकारी ने इनको दिए आवश्यक दिशा निर्देश
रूण-ग्राम पंचायत रूण और इसके अधीन गांव इंदोकली में अब नए बीट अधिकारी को लगाया गया है। थानाधिकारी विमला चौधरी ने बताया पूर्व में कार्यरत रूण के बीट अधिकारी सुरेश ग्वाला को उनकी अच्छी सेवाओं को मद्देनजर रखते हुए बुटाटी धाम में सुरक्षा व्यवस्था में एक्सपर्ट होने की वजह से वापस उनके यथास्थान पर ही लगाया गया है।
थाने के आह सूचना अधिकारी जगदीश जांगू ने बताया ग्राम पंचायत रूण में नए बीट के रूप में ओमाराम बुड़िया को इसी महीने से लगाया गया है ,गांव में किसी प्रकार की घटना दुर्घटना होने पर आप 9530413616 या 7014056315 इन नंबरों पर संपर्क करके पुलिस का सहयोग कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि थाने में गलत सूचना देने पर उसके खिलाफ कार्यवाही भी की जा सकती हैं। वही ग्रामीणों ने मिलनसार पूर्व बीटअधिकारी सुरेश ग्वाला के कार्यकाल को सराहा है और नए बीट अधिकारी ओमाराम बुड़ीया से भी ऐसी ही आशा रखते हैं।