डी एफ सी के प्रबंध निदेशक आरके जैन ने न्यू फुलेरा का किया निरीक्षण। अधिकारियों से फीडबैक लेकर, दिए दिशा निर्देश। डीएफसी में सरक्षा सर्वप्रथम, शॉर्टकट नहीं: आरके जैन

फुलेरा (दामोदर कुमावत) डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर (डी एफ सी) के प्रबंध निदेशक आरके जैन ने गुरुवार को विशेष मोटर रेल यान के द्वारा न्यू फुलेरा रेलवे स्टेशन पर सभी विभागीय अधिकारियों के साथ पहुंचकर निरीक्षण किया। इस मौके पर डीएफ सी के आला अधिकारी भी उनके साथ थे।

प्रबंध निदेशक आरके जैन विशेष मोटर रेल यान से रेवाड़ी से मलिकपुरा तक के डीएफ सी स्टेशनों का निरीक्षण कर सायं 4:30 बजे न्यू फुलेरा जंक्शन पहुंचे। जहां उन्होंनेअधिकारियों के साथ स्टेशन मास्टर रूम का निरीक्षण करते हुए रूट रिले एवं ट्रेनों के आवागमन सिस्टम के बारे में जानकारी लेते हुए स्टाफ को संरक्षा के टिप्स बताएं, वहां उपस्थित कर्मचारियों को शॉर्टकट न अपनाने को कहा तथा संरक्षा पर जोर दिया।

एमडी आरके जैन ने डीएफसी संचालन में कार्यरत टीआरडी (इलेक्ट्रिक), इंजीनियरिंग, रेलपथ, मैकेनिकल, ट्रैक सहीत सभी विभागों के अधिकारियों कर्मचारियों को संरक्षा के प्रति जागरूक रहने को कहा इस मौके पर एमडी आरके जैन ने पर्यावरण संतुलन को देखते हुए पौधारोपण भी किया। इस मौके पर उन्होंने पत्रकारों को बताया कि डीएफसी रेल लाइन पर सभी समपार फाटक की जगह अंडरपास बना दिए गए हैं जो आमजन के लिए सुविधाजनक है तथा इनकी देखरेख के लिए उचित व्यवस्था की गई है।

इस अवसर पर डीएफसी डायरेक्टर (ऑप) नंदुरई श्रीनिवासन, अनुराग शर्मा, एपीएम अरुण शर्मा, बलवीर सिंह चौधरी सहीत बीएफ सी के आला अधिकारी एवं स्थानीय अधिकारी, कर्मचारी मौजूद थे।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer