मकराना (मोहम्मद शहजाद)। शहर के लोहरपुरा में मेड़तिया सिलावट समाज की एक बैठक आयोजित की गई। इस दौरान समाज उत्थान, समाज में फैली कुरीतियां, उच्च शिक्षा, सामूहिक विवाह सम्मेलन सहित अनेक समाज हित हेतु विस्तार से चर्चा करते हुए युवाओं की टीम गठित की गई। इस दौरान समाज के प्रबुद्ध जनों ने इसे युवा इस्लाह टीम नाम दिया।
इस टीम में अध्यक्ष पद पर अब्दुल हमीद खिलजी, उपाध्यक्ष पद पर मोहम्मद इस्लाम खिलजी, सचिव मोहम्मद शहादत सोलंकी, सह सचिव शहादत अली बलखी, कोषाध्यक्ष आमिर हसन खिलजी को सर्व सम्मति से चुना गया। सभी पदाधिकारियों का माला पहनाकर स्वागत किया गया। इस दौरान अध्यक्ष अब्दुल हमीद खिलजी ने कहा कि समाज ने जिस उद्देश्य से युवा इस्लाह टीम का गठन किया है उसी को प्राथमिकता देते हुए एकजुट होकर समाज उत्थान के कार्य किए जायेंगे। इस दौरान असगर अली, अब्दुल जब्बार, जाकिर हुसैन, जमील अहमद, शाबीर अहमद, अफजल अहमद, मोहम्मद शरीफ, अकबर अली, मोहम्मद आरिफ, अब्दुल सलाम, नवाब अली, नासिर हुसैन, शहादत अली, साजिद हुसैन, अब्दुल बासित, शाहरुख अली सहित अन्य मौजूद थे।