जयपुर रेलवे अस्पताल की समस्याओं को लेकर एन डब्ल्यू आर ई यू ने पी सी एम डी को लिखा पत्र।


फुलेरा ( दामोदर कुमावत) उत्तर पश्चिम रेलवे के केंद्रीय हॉस्पिटल की विभिन्न समस्याओं को लेकर एन डब्ल्यू आर ई यू के महामंत्री मुकेश माथुर ने उ प रेलवे के प्रमुख मुख्य चिकित्सा निदेशक को पत्र लिखकर अवगतकराया कि जयपुर केंद्रीय हॉस्पिटल के महिला वार्ड में 28 बेड हैं परंतु अटेंडेंट के लिए मात्र 15 ही बेंचे रखी है जो कम है, इसी प्रकार महिला सर्जिकल एवं पुरुष वार्ड मैं भी बेड की तुलना में सहयोगी यों के लिए बैंच की व्यवस्थाएं कम है,

डॉक्टर कंबाइंड दवा लिखते हैं दवा वितरण विंडो पर कहते हैं की दवा अलग-अलग साल्ट की है लिखा कर लाओ इस पर यूनियन का सुझाव है की डॉक्टर और फार्मासिस्ट ही इसका समाधान करें जिससे लोगों को चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा, डॉक्टर के चेंबर के बाहर लगी स्किन नेत्र विशेषज्ञ को छोड़कर खराब है हर जगह लाइन लगानी पड़ती है, बरसाने वाले कंसलटेंट विशेषज्ञ समय पर नहीं आते इनके आने जाने के बारे में जानकारी होनी चाहिए,

कॉलोनी की तरफ रेलवे हॉस्पिटल के प्रवेश द्वार की ओर रास्ते में जगह जगह गड्ढे बने हुए हैं जो आवागमन एवं वाहनों के लिए परेशानी का सबब बने हुए हैं उन्हें दुरुस्त कराया जाए तथा रेलवे अस्पताल विजिटिंग कमेटी की बैठक भी काफी समय से नहीं हो पा रही है उसे नियमित करवाया जाए जिससे समस्याओं का समय रहते निवारण किया जाए इन सभी समस्याओं को लेकर एंप्लाइज यूनियन की ओर से उ प रेलवे के प्रमुख मुख्य चिकित्सा निदेशक को पत्र लिखकर आग्रह किया है कि रेल कर्मचारियों अधिकारियों की चिकित्सा संबंधी समस्याओं का समाधान हो सके।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer