[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

आमजन के सहयोग के बिना पुलिस अधूरी ।


जनता और पुलिस के बीच सेतु का काम करते हैं, सीएलजी सदस्य: भंवर राम सीआई जीआरपी।
फुलेरा (दामोदर कुमावत) राजकीय रेलवे पुलिस थानाधिकारी सीआई भंवर राम की अध्यक्षता में रेलवे स्टेशन स्थित वीआईपी रूम में सीएलजी सदस्यों की बैठक आयोजित की गई।

जीआरपी थाना अधिकारी भंवर राम ने उपस्थित सदस्यों को कहा कि रेलवे स्टेशन व रेलवे परिसर तथा आसपास के क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्ति तथा अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों की निगरानी करते हुए ऐसे व्यक्तियों की पुलिस को तुरंत सूचना दें इससे होने वाले अपराधों पर अंकुश लग सकेगा। उन्होंने कहा कि जनता के सहयोग के बिना पुलिस अधूरी है, वही सीएलजी सदस्य पुलिस और जनता के बीच सेतु का काम करते हैं उन्होंने आगे आने वाले त्योहारों, किसानों के आंदोलन तथा रेलों पर आए दिन होने वाले धरना प्रदर्शन पर निगरानी रखकर सूचना देने के लिए सीएलजी सदस्यों से आग्रह किया,

इस अवसर पर रेलवे सुरक्षा बल के एएसआई कृष्ण कुमार, शिक्षाविद शक्ति सिंह, एंप्लाइज यूनियन के एस के माथुर, जगदीश चौधरी, इकरामुद्दीन कुरैशी, कचरोदा सरपंच प्रतिनिधि महेशनेमीवाल, विमलशर्मा गौरी शंकर सैनी, भूपेंद्र गुप्ता, रामेश्वर लाल यादव महेंद्र कुमार सैनी, मदन लाल मेहरा सहीत जीआरपी स्टाफ मौजूद रहे।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]