[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

30 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बीएसएनएल की लाइन को जोड़ा


रूण फखरुद्दीन खोखर

टीम ने पानी में केबिल को खोज कर कड़ी मशक्कत के बाद सेवा को सुचारु किया

रूण-भारत संचार निगम लिमिटेड की नागौर से मूंडवा- खजवाना- होकर रूण आने वाली ओएफसी लाइन शनिवार को दोपहर लगभग 12 बजे कट हो जाने पर रूण क्षेत्र की सेवाए बंद हो गई, ऐसे में उपभोक्ता को परेशानी का सामना करना पड़ा, ऐसे में रविवार शाम को केबिल वापस जोड़ी गई।

सब डिविजनल इंजीनियर नागौर के सुनील धवल ने बताया खजवाना और रूण के बीच स्टेट हाईवे 39 का काम चल रहा है ऐसे में जेसीबी मशीन द्वारा ओएफसी लाइन कट हो गई और उसके पास ही से गुजर रही नहर पानी की पाइप लाइन भी फूट गई। ऐसे में पानी मे टीम को कार्य करना बहुत ही भारी पड गया। रूण बीएसएनएल डीएसए सदरुद्दीन खोखर, फाइबर एक्सपर्ट सहदेव टॉक द्वारा सूचना देने पर टीम मौके पर पहुंच गई, मगर पानी में केबिल ढूंढना टीम के लिए मुश्किल हो गया, ऐसे में कड़ी मशक्कत के बाद 30 घंटे के प्रयासों से रविवार शाम 6 बजे केबिल को जोड़ा गया और रूण इंदोकली क्षेत्र के मोबाइल और फाइबर सेवा को शुरू किया गया।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]