[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

शेखावाटी के सिद्ध संत ओम नाथ महाराज के सानिध्य में छात्रावास की भूमि का पूजन 1 जुलाई को


लक्ष्मणगढ़ 11 जून। यहां प्रस्तावित फुले छात्रावास निर्माण के लिए भूमि पूजन शेखावाटी के प्रसिद्ध संत ओम नाथ महाराज के कर कमलों से 1जुलाई 2023 को होगा।
इस आशय का निर्णय यहां सैनी भवन में छात्रावास निर्माण समिति की आयोजित मीटिंग में लिया गया। समिति के अध्यक्ष रामावतार सिंगोदिया की अध्यक्षता में आयोजित मीटिंग में निर्णय लिया कि 1 जुलाई 2023 को राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित सेठों की कोठी के सामने भामाशाह विनोद कुमार गौड की ओर से छात्रावास निर्माण के लिए निःशुल्क प्रदान की गई बेशकीमती जमीन पर भूमि पूजन होगा ।

मीटिंग में अब तक की प्रगति, आगे की रूपरेखा तथा अर्थ संग्रह को लेकर विचार विमर्श किया गया। इस अवसर पर छात्रावास के लिए निःशुल्क भूमि प्रदान करने वाले भामाशाह विनोद कुमार गौड, दीपचंद कटारिया, संयोजक सज्जन कुमार बबेरवाल, जगदीश भभैवा, सुरेश कुमार गनेडी, बुद्धिप्रकाश अलखपुरा, सीए राकेश कटारिया,लोक अभियोजक एडवोकेट सत्यनारायण चुनवाल, मनोज राकसिया, मनीष गौड़, कैलाश जाजम, बलदेव चुनवाल, राकेश टांक, भागीरथ गौड़, महावीर जाजम, राजेन्द्र बबेरवाल, बाबूलाल गौड़, रमाकांत मिटावा सहित समिति के पदाधिकारी सदस्य मौजूद थे।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]