नगर के मध्य स्थित अहिल्या कुण्ड मित्र मंडल द्वारा कुण्ड की सफाई व्यवस्था में किया श्रमदान।


नाथद्वारा नगर के मध्य स्थित सदियों पुराना अहिल्या बाई द्वारा नगर की जनता के लिए पीने के पानी की सुविधा को देखते हुए भव्य कुंड का निर्माण करवाया गया जिसमे सडीयो तक स्थानीय लोगों द्वारा अहिल्या कुण्ड से पीने का पानी उपयोग में लिया जा रहा था वर्तमान समय में देश आजादी के बाद पीने के पानी के लिए सरकार द्वारा अधीनस्थ जलदाय विभाग आम आदमी को पीने का जल उपलब्ध करवाया जाता रहा है

जिसके चलते आम आदमी का इन प्राचीन जलाशयो से दूरी बन जाने से कई प्राचीन कलात्मक जलाशय खंडर के रूप में देखे जा सकते हैं, अहिल्या कुण्ड मित्र के प्रहलाद सनाढय, मागीलाल सनाढय, विट्ल व्यास, लक्ष्मी लाल माली, करण, अनमोल, कृष्णकांत, सहित अहिल्या कुण्ड मित्र मंडल द्वारा श्रमदान कर कुण्ड की सफाई की गई है,

गौर तलब है कि हर वर्ष गणपति उत्सव पर भव्य मनोरथ आयोजन के साथ विद्युत सजावट कर नगर स्तरीय गणपति महोत्सव, मनाया जाता है साथ ही दीपावली के दूसरे दिन अन्नकूट महोत्सव खेखरा, पर अहिल्या कुण्ड मित्र मंडल द्वारा बाहर से आने वाले आदिवासी समाज को भोजन महाप्रसाद उपलब्ध करवाया जाता है। नगर के मध्य होने से कई वैष्णव जन यहा प्राचीन शिव मंदिर का दर्शन लाभ लिया जाता है

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer