ट्रेनों पर जल उपलब्ध कराने में ट्रॉली की थी आवश्यकता।
फुलेरा ( दामोदर कुमावत)
दैनिक रेल यात्री संघ एकीकृत फुलेरा अध्यक्ष अशोक वासुदेव ने बताया कि इस भीषण गर्मी में रेलवे स्टेशन पर रेल यात्रियों को शीतल जल सेवा प्रदान की जा रही है और इस सेवा में स्थानीय लोग दैनिक रेल यात्रियों, एन सी सी छात्राओं व स्काउट छात्र-छात्राओं के द्वारा नियमित रूप से यह सेवा की जा रही है।
इस जल सेवा में ट्रेनों पर पानी को लेकर आवा-जाही करने के लिए ट्रॉली की आवश्यकता थी, इस पर निर्माण संस्था खंडेल के निदेशक रामेश्वरलाल वर्मा ने जल सेवा के लिए दो ट्रॉली सप्रेम भेंट की गई है। इस पर अध्यक्ष दैनिक रेल यात्री संघ एकीकृत, फुलेरा व्यापार महासंघ अध्यक्ष की ओर से निर्माण संस्था खंडेल के निदेशक रामेश्वर लाल वर्मा का बहुत-बहुत हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया,
।इस अवसर पर संघ अध्यक्ष अशोक वासदेव,शिक्षा विद शक्ति सिंह गुरु भंवरलाल कुमावत , संघ उपाध्यक्ष ताराचंद कुमावत, संगठन मंत्री अमजद हुसैन सिद्धकी, मीडिया प्रभारी मुरली मनोहर शर्मा, अशोक मौर्य, कोषाध्यक्ष मनीष सचदेवा, संगठन मंत्री अतुल शर्मा, जेड आर यू सी सी सदस्य भारत भूषण शर्मा, ललित जैन, स्काउट छात्र-छात्राओं एवं एनसीसी कोर एवं दैनिक रेल यात्री व स्थानीय लोग उपस्थित रहे।