[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

विश्व रक्तदान दिवस पर पोस्टर का किया विमोचन एक जने को दिया रक्त,तीन जान बचाता है जो महादान कहलाता है:मनोजआहूजा


फुलेरा (दामोदर कुमावत)
विश्व रक्तदाता दिवस के ओके पर आयोजित रक्त दान जागरूकता सप्ताह एवं‌ रक्तदान शिविर के पोस्टर का विमोचन व्यापार महासंघ अध्यक्ष मनोज आहूजा ने किया।इस दौरान आहूजा ने सभी रक्तवीरों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि एक रक्तदाता तीन जनों की जान बचा सकता है इसलिए रक्तदान महादान कहलाता है, इसके प्रति युवाओं को जागरूक करें ।

आयोजनकर्ताओ ने बताया कि रक्तदान जागरूकता सप्ताह एवं‌ रक्तदान शिविर का आयोजन 11 जून से 18 जून तक न्यू कालोनी नगरपालिका के पास स्थित फुलेरा ब्लड सेंटर मे किया जा रहा है जिसमे अधिक से अधिक संख्या में रक्तदान कर जरूरतमंद लोगों की मदद करने मे सहयोग प्रदान करे। इस अवसर पर मदनलाल चौधरी, मुकेश गगरानी, रहीश खान, हिमांशू गगरानी, सलामुद्दीन शेख,लेखराज आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]