फुलेरा (दामोदर कुमावत) थाना पुलिस ने अभियान के दौरान अवैध देसी शराब के 48 पव्वो सहित एक जने को गिरफ्तार किया। थानाधिकारी हनुमान सहाय ने बताया कि जयपुर जिला ग्रामीण पुलिस अधीक्षक डॉ राजीव पचार के निर्देशानुसार अवैध शराब के खिलाफ एक अभियान चलाया जा रहा है
अभियान के दौरान अधिक से अधिक कार्यवाही करने के लिए दूदू अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिनेश शर्मा व सांभर उप पुलिस अधीक्षक सुश्री लक्ष्मी सुथार के सुपरविजन में फुलेरा थाना प्रभारी हनुमान सहाय के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई गठित टीम में स्वयं थाना प्रभारी, हेड कांस्टेबल इंद्रजीत, कांस्टेबल रामजीलाल व मुकेश ने अभियान की पालना में 11 जून को विश्वस्त सूत्रों के अनुसार मिली सूचना पर फुलेरा की रेवाड़ी रेलवे फाटक के पास आरोपी प्रेम सिंह को अवैध देसी शराब के 48 पव्वो सहित गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया जाकर जांच शुरू की।