फुलेरा सांभर को जिला बनाने का मामला गरमाया। 18 जून को कुछ करेंगे मोखमपुरा हाईवे।
फुलेरा(दामोदरकुमावत) सांभर के पांच बत्ती चौराहे पर भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष दीनदयालकुमावत डीडी के नेतृत्व में सैकड़ों लोगों ने दूदू विधायक बाबू लाल नागर का पुतला फूंका ।

गौरतलब है कि राज्य सरकार ने सांभर फुलेरा को जिला नही बनाकर ग्रामपंचायत क्षेत्र दूदू को जिला बना दिया।ओर सांभर फुलेरा को दूदू जिले मे जोडने की कवायद शुरू कर दी । लोगो का कहना है सांभर फुलेरा को जिला बनाने की मांग वर्षो से हो रही है ।

इसी क्रम मे यहां की जनता कृर्षी मंत्री लाल चन्द कटारिया से लेकर मुख्य मंत्री अशोक गहलोत तक गुहार लगा चुके और उनके दिए गए आश्वासन के बावजूद सांभर फुलेरा की जनता के साथ न्याय नही करने को लेकर यहां की अनदेखी कर दूदू को जिला घोषित कर देने पर अपने आप को ठगा सा महसूस करने पर सरकार का ध्यानआकर्षित करने हेतु
आगामी 18जून को राष्ट्रीयराजमार्ग मोखुम पुरा पर जाम की चेतावनी देने पर मुख्य मंत्री के सलाहकार दूदू विधायक बाबूलाल नागर द्वारा धमकी भरे विवादित बयान “मोखुम पुरा को जाम करना तो दूर की बात है दूदू की सीमा मे घुसकर बताओ “के बयान से जनता आक्रोशित हो गई । और विरोध प्रदर्शन किया।