रूण फखरुद्दीन खोखर
संतों के सानिध्य में गाजे बाजे के साथ निकली कलश यात्रा
रूण-गांव रूण में सोमवार को देवासियों के उगुणा बास में लाखों रुपए की लागत से बने नवनिर्मित मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा और मूर्तियों की स्थापना,ध्वजा का कार्यक्रम हुआ।
कार्यक्रम प्रवक्ता श्याम देवासी ने बताया देवासियों के इस बास में नवनिर्मित हनुमान मंदिर और पाबूजी महाराज के मंदिर पर सुंदरकांड पाठ, सत्संग मूर्ति, ध्वजा, कलश स्थापना समारोह के तहत 11 और 12 जून को दो दिवसीय समारोह हुआ।
इस दौरान रविवार शाम को सुंदरकांड पाठ का आयोजन और उसके बाद में भव्य जागरण का आयोजन रखा गया, जिसमें भजन कलाकार भनाराम देवासी ने भजनों की शानदार प्रस्तुतियां दी, जिसमें काफी संख्या में महिला श्रद्धालुओं ने भी भाग लिया।
इसी तरह सोमवार को सुबह 9 बजे पाबूजी महाराज के मंदिर आथूणा बास से कलश यात्रा के साथ संतों के सानिध्य में मुख्य मार्गो से होते हुए और पुष्प वर्षा करके जयकारों के साथ मूर्तियां लाई गई और शुभ मुहूर्त में मूर्ति स्थापना की गई । इस मौके पर गुरु राजाराम महाराज और संत कृपाराम महाराज और हनुमान दास के साथ काफी संख्या में श्रद्धालु इस समारोह में उपस्थित रहे।