रूण फखरुद्दीन खोखर
आज सुबह 9 बजे निकलेगी भोमियासा मंदीर से कथा स्थल तक कलश यात्रा
रूण-गांव रूण के देशवाल रोड़ पर स्थित नवनिर्मित श्याम मंदिर में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन ग्रामीण सहयोग से आज मंगलवार से होगा।
मीडिया प्रभारी किशन लाइब्रेरी और प्रदीप शर्मा ने बताया नवनिर्मित श्याम मंदिर में आज मंगलवार से 19 जून तक रोजाना दोपहर 12 बजे से 4 बजे तक कथा वाचन होगा ,जिसमें कथावाचक सुदर्शन महाराज खारिया हिराणी वाले होंगे।
श्रीमद् भागवत कथा के शुभारंभ के तहत स्थानीय भोमियासा मंदिर से कथा स्थल तक आज सुबह 9 बजे भव्य कलश यात्रा का आयोजन होगा, इसी प्रकार भागवत कथा को लेकर गांव रूण सहित आसपास के सभी गांवो में सोमवार को पंपलेट बांटकर और पोस्टर,बैनर लगाकर प्रचार प्रसार किया गया।