चिल्ड्रन केरियर एकड़मी में उत्कृष्ट प्रतिभाओं का किया सम्मान।


आत्मविश्वास सफलता की अहम कुंजी : हरजीत सिंह
फुलेरा(दामोदर कुमावत)
कस्बे के जोबनेर रोड़ स्थित चिल्ड्रंस कैरियर माध्यमिक विद्यालय में प्रतिभा सम्मान समारोह सोमवार को निदेशक हरजीत सिंह की अध्यक्षता में आयोजित हुआ।

व्यवस्थापक भानु प्रताप सिंह ने बताया की माध्यमिक परीक्षा 2023 में संजू चौधरी पुत्री हीरा लाल जाट और कार्तिक कुमावत पुत्र सत्य नारायण कुमावत ने 91.83 प्रतिशत अंक हासिल करके विद्यालय के साथ अपने परिवार समाज और नगर को गौरवान्वित कर के अपनी सफलता का परचम लहराया है। छात्रा संजू और छात्र कार्तिक ने बताया की हमने अपने आत्मविश्वास के साथ नियमित रूप से अध्यनन करके ये उपलब्धि हासिल की है।

हम अपनी सफलता का श्रेय शिक्षको और माता पिता को देते हैं। जिन्होंने इस उपलब्धि को अर्जित करनें में हमारा समय समय पर मार्गदर्शन किया, शाला निदेशक हरजीत सिंह ने अपनें उद्बोधन में कहा की आत्मविश्वास सफलता की अहम कुंजी है। हमारे विद्यालय के विद्यार्थियों ने अपने गुरुजनों के सानिध्य में सतत रूप से मेहनत करते हुए इस मुकाम को हासिल करते हुए फुलेरा नगर में अपनी बादशाहत को बरकरार रखा है। वही छात्र छात्रा नेहल प्रजापत, गिरजा, दर्शिता और पूजा चौधरी ने भी 90 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित करके माध्यमिक परीक्षा में अपना अव्वल प्रदर्शन किया ।

इसी कड़ी में सभी उत्कृष्ट प्रतिभाओं और श्रेष्ठ परीक्षा परिणाम देने वाले शिक्षक शिक्षिकाओं संजय माथुर, आर एन कुमावत, प्रिया रामचंद्रनी,सुनीता चौधरी का माल्यार्पण कर , साफा पहनाकर, प्रतीक चिन्ह भेंट कर और मुंह मीठा करवाकर शुभ कामनाएं प्रदान की। मैनेजिंग कमेटी मेंबर मीनाक्षी शर्मा ने बताया की कुल 48 छात्र छात्राओं में से 35 प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए और 19 छात्राओं का राज्य सरकार की बालिका शिक्षा के लिए बालिका शिक्षा फाउंडेशन द्वारा संचालित महत्वपूर्ण योजना गार्गी पुरस्कार के लिए चयन हुआ है। इस मौके पर शाला निदेशक हरजीत सिंह, संजय माथुर ,आर एन कुमावत, सुनीता चौधरी, प्रिया रामचंदानी, भानु प्रताप सिंह, मीनाक्षी शर्मा, शिखा कसेरा, कमला सैनी, स्वाति वर्मा, किरण शर्मा, दीपिका वर्मासहित कई शिक्षक्गण और अभिभावकगण मोजूद रहे।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer