मेड़ता सिटी : स्वर्गीय हड़मान गढ़वाल ( जोधडास) के जन्मतिथि के अवसर पर मेड़ता सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में स्थित प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि भंडार में 15 जून को गुरुवार को हंडमान वाटिका में होने वाले रक्तदान शिविर के अवसर पर चिकित्सालय में मरीजों के दिखाने के पश्चात प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि भंडार पर नि शुल्क दवाइया वितरण की जाएगी ।
वितरण को लेकर राजकीय चिकित्सालय में चिकित्सा प्रभारी डॉ रामेश्वर बेनीवाल व चिकित्सको द्वारा बहुरंगी पोस्टर का सोमवार को विमोचन किया गया । इस अवसर पर पूर्व शिक्षा अधिकारी सुखराम पचार ने बताया कि 15 जून को राजकीय चिकित्सालय में हनुमान वाटिका में आयोजित होने वाले रक्तदान शिविर के साथ ही चिकित्सालय में आने वाले मरीजों को स्वर्गीय हड़मान गड़वाल के जन्मतिथि के अवसर पर प्रधानमंत्री जन औषधि भंडार पर निशुल्क दवाइयां वितरण की जाएगी । जिसको लेकर बहुरंगी पोस्टर विमोचन किया जाएगा। इस मौके पर डॉ कमलेश गौरा , डॉ चंद्र शेखर गोदारा , डॉ आर सी चौधरी , डॉ अल्पना गुप्ता , डॉ केके परासर, राजेंद्र कासनीय ,युनुस खान , कालू राम जेवलिया, प्रहलाद गढ़वाल, अमन छाबा, धर्माराम चौधरी, राजपाल , नर्सिंग व्यास , दीपक बोराणा सहित स्टाफ मौजूद थे ।