आयुष्मान भारत के तहत आमजन की हैल्थ स्क्रीनिंग का काम लगातार जारी है

मेड़ता सिटी : आयुष्मान भारत के तहत आमजन की हैल्थ स्क्रीनिंग का काम लगातार जारी है जिसमे तहत सोमवार को मेड़ता उपखंड अधिकारी पूरण कुमार सेन की चिकित्सा विभाग द्वारा हेल्थ स्क्रेनिग की गई वही आभा आई डी भी बनाई गई । खंड मुख्य ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ सुशील कुमार दिवाकर ने बताया कि आमजन के साथ- साथ सरकारी एवं अर्द्ध सरकारी कर्मचारियों की हैल्थ स्क्रीनिंग की जा रही है। हैल्थ स्क्रीनिंग के बाद इन सभी का आयुष्मान भारत हैल्थ एकाउंट खोला जाकर इनकी आभा आईडी भी बनाई जा रही है।


आयुष्मान भारत के तहत संचालित किए जा रहे 100 दिवसीय फिट हैल्थ कैम्पेन के तहत सोमवार को हैल्थ टीम ने मेड़ता उपखंड अधिकारी पूरण कुमार सेन की हैल्थ स्क्रीनिंग की और उनकी आभा आईडी बनाई। इसके बाद अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों की भी हेल्थ स्क्रीनिंग की गई । डॉ. दिवाकर ने बताया कि समस्त सरकारी व अर्द्ध सरकारी कर्मचारियों की आभा आईडी (आयुष्मान भारत हेल्थ एकाउण्ट बनवाकर उनकी 5 प्रकार की बीमारियों (उच्च रक्त चाप) शुगर, मुख कैंसर, ब्रेस्ट कॅन्सर सर्वाइकल कैंसर) की स्क्रीनिंग समस्त चिकित्सा संस्थानों पर की जा रही है। शहरी क्षेत्र में कार्यरत समस्त सरकारी व अर्द्ध सरकारी कर्मचारियों की आभा आईडी स्क्रीनिंग का कार्य जिला अस्पताल सहित समस्त शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में तथा ग्रामीण क्षेत्रों में संबंधित क्षेत्र के प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तथा हेल्थ एवं वैलनेस सेन्टर पर किया जा रहा है। इस मौके पर नर्सिंग ऑफिसर रामेश्वर लाल , सीएचओ दलपत सिंह , सुमेर सिंह , सुमित नागर मौजूद थे ।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer