रूण फखरुद्दीन खोखर
गांव रूण में ग्राहक किसान संगोष्ठी का हुआ आयोजन
रूण- गांव रूण में तालाब रोड़ पर नागौरी मशीनरी स्टोर के पास किसान-ग्राहक संगोष्ठी का आयोजन मंगलवार देर शाम को हुआ ,इसमें जयपुर से आए आशीर्वाद पाइप कंपनी के मैनेजर रवि शर्मा ने कहा कि महंगाई के इस दौर में नकली माल से सावधान रहना बेहद जरूरी है ,
क्योंकि हमारे खून पसीने की कमाई से हम जब कोई चीज खरीदते हैं तो वह हमारी अपेक्षा पर खरी नहीं उतरती हैं तो हमें पछतावा होता है, इसीलिए हमें कोई भी चीज खरीदने से पहले पूरी तरह विश्वास करके ही माल खरीदना चाहिए, किसानों को हर कंपनी की ओर से ऐसी चीज मिले ऐसी हम आशा करते हैं,जिसे दादा लेवे और पोता बरते वाली कहावत चरितार्थ होनी चाहिए।
इस मौके पर कंपनी के रोहित भारद्वाज ने ग्राहकों को बताया कि आशीर्वाद कंपनी ने घरों में पाइप के साथ-साथ अब किसानों के लिए पाइपलाइन सिंचाई के लिए बनाई है, जो किसानों के विश्वास पर खरी उतरी हैं। इसी प्रकार घरेलू अन्य उत्पाद भी जल्दी ही बाजार में आने वाले हैं ,कंपनी गुणवत्ता से कभी समझौता करने वाले बात नहीं करती है। इस मौके पर डीलर सैयद असलम अली को साफा पहनाकर कंपनी प्रतिनिधियों द्वारा स्वागत किया गया और सभी उपस्थित ग्राहकों को आशीर्वाद कंपनी की ओर से उपहार दिए गए।
इस मौके पर सैयद कासम अली ने बताया कि कंपनी ने एक से बढ़कर एक घरेलू और सिंचाई के पाइप बाजार में उतारे हैं जो ग्राहकों को काफी पसंद आ रहे हैं और ग्राहकों में भी ऐसे उत्पादों के प्रति गहरी पैठ है। इस मौके पर संगोष्ठी में 100 से ज्यादा ग्रामीण किसान इकट्ठे हुए, जिन्हें अल्पाहार भी दिया गया। इस मौके पर हाजी मोहम्मद फारूख, अख्तर अली ,सैयद हुसैन अली, रोशन अली, अलीमुद्दीन खोखर ,भंवरू राम मिस्त्री, नजीर अली पांडू, मोतीराम, फरियाद मोहम्मद,सुभाष, सहदेव राम भाकर, किशोर राम डूकिया सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।